"विकिपीडिया:चौपाल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 249:
===एक से अधिक खातों से सम्बन्धित नीति - भाग २===
आलोचक महोदय को मैं नहीं जानता लेकिन [http://hi.wikipedia.org/w/index.php?title=%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%AA%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE:%E0%A4%9A%E0%A5%8C%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B2&diff=prev&oldid=1856391 ऐसे उदाहरण] आपको ज़रूर मिलेंगे जिनमें उन्होने आकर किसी चर्चा में एक तरफ़ का पलड़ा अधिक भारी दिखाने की चेष्टा की है। इन्हीं कारणों से छिद्म खाते वर्जित किये जाते हैं। मैं अंतर्राष्ट्रीय अंकों के पक्ष में था लेकिन जब मैंने देखा कि बहुत से सदस्य नागरी अंक रखना चाहते हैं तो उनकी संवेदनाओं को ध्यान में रखकर मैंने एक बार फिर नागरी अंकों को हमेशा प्रयोग में लाना शुरू कर दिया और अब तक लाता हूँ। यदि कोई उसमे छिद्म खाते बनाकर दिखाता कि ३० लोग अंतर्राष्ट्रीय अंकों के पक्ष में हैं और ५ उसके विरुद्ध हैं तो इस से विकी सहमती प्रक्रिया प्रदूषित होती है। ध्यान दें कि यह उदाहरण जो मुझे मिला उसमें 'आलोचक' उन्ही 'डा० व्योम' की बढ़ाई कर रहें हैं जो जांच के अनुसार आलोचक ही हैं (एक ही आई पी से आते हैं, एक ही मशीन का प्रयोग करते हैं और उनके उस मशीन के प्रयोग के pattern से लगता है कि एक ही व्यक्ति है)। इन चीज़ों में देखा गया है कि व्यक्ति यह एक बार न कर के बार-बार करता है। यही pattern यहाँ भी दिखता है - चिह्न हैं कि इन्होनें एक नहीं ५-५ खाते बनाए हुए हैं। अगर इनको इस दुरूपयोग के बाद भी क्षमा है तो दूसरों की क्या ग़लती है? उन्हें भी छूट मिलनी चाहिए। इस से भी एक नए प्रकार का संतुलन बनेगा, चाहे वह एक 'जंगली संतुलन' ही हो। --[[User:Hunnjazal|Hunnjazal]] ([[User talk:Hunnjazal|वार्ता]]) 05:10, 19 जुलाई 2012 (UTC)
:{{सही}}'''Done''', चेक युजर टेस्ट यह सिद्ध करता है कि यह समस्त खाते Dr.jagdish, आलोचक, Froklin, Sugandha, William bal klinton एक ही व्यक्ति के है इस टेस्ट के अन्तर्गत यह पाया गया है कि
#पाँचों खाते एक ही कम्पयूटर, ब्राउजर और आई पी से थे।
#इसके साथ यह समस्त खाते एक साथ सक्रिय हुए थे।
#सभी खातो का [Wikipedia:The duck test|डक टेस्ट] समान पाया गया अर्थात सभी पाँचों खातों के मालिक के लेखन में हिन्दी वर्तनी की बहुत मिली।
#[http://toolserver.org/~pietrodn/intersectContribs.php?wikiDb=hiwiki_p&firstUser=Dr.jagdish&secondUser=%E0%A4%86%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%9A%E0%A4%95&sort=0 समान लेखन रुचि]
इन सबको देखते हुए केवल डा व्योम के खाते को अनावरोधित रखते हुए बाकि समस्त खाते अवरोधित किये जाते है, अंग्रेजी या किसी भी प्रतिष्ठित विकि में केवल इस टेस्ट के आधार पर ही आरोपी सदस्यों को ब्लाक किया जाता है। [[वि:कठपुतली]] के अन्तर्गत डा व्योम को यह सलाह दी जाती है कि वो भविष्य में ऐसे छदम खाते न खोले वह हिन्दी वर्तनी विभाग के श्रेष्ठ लेखकों में से एक है इसलिये "For a mark of respect" इनको भी एक अवसर अवश्य मिलना चाहिये।--[[User:Mayur|<font face="Rage Italic" size="4.5" style="color:#000000;color:#FF4500"><i>Ma</i></font><font face="Rage Italic" size="5" style="color:#000000;color:#008000"><i>yur</i></font>]] <sup><span style="font-family:Italic;color:black">[[user_talk:Mayur|(talk]]•[[special:EmailUser/mayur|Email)]]</span></sup> 18:50, 20 जुलाई 2012 (UTC)
 
==नारायम इनपुट==