"अनुशीलन समिति": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 5:
 
==स्थापना==
[[चित्र:Satish Chandra Basu.jpg|right|thumb|300px|'''सतीश चन्द्र बसु''' जिन्होने २४ मार्च १९०२ को अनुशीलन समिति की संस्थापना की]]
बंगाल में बीसवीं शताब्दी के आरम्भ में ही क्रांतिकारी संगठित होकर कार्य करना आरम्भ कर चुके थे। सन् १९०२ में [[कोलकाता]] में अनुशीलन समिति के अन्तर्गत तीन समितियाँ कार्य कर रहीं थीं। इस अनुशीलन समिति की स्थापना कोलकाता के बैरिस्टर [[प्रमथ मित्र]] ने की थी। इन तीन समितियों एं से पहली समिति प्रमथ मित्र की थी, दूसरी समिति का नेतृत्व [[सरला देवी]] नामक एक बंगाली महिला के हाथों में था तथा तीसरी के नेता था - [[अरविद घोष]] जो उस समय उग्र राष्ट्रवाद के सबसे बड़े समर्थक थे।
 
==युगान्तर के प्रमुख सदस्य==