"पार्वती नदी" के अवतरणों में अंतर
→नदी की लम्बाई (किलोमीटर मे)
यह नदी मध्यप्रदेश की विंध्याचल पर्वतमाला के उत्तरी पार्श्व मेँ स्थित सिहोर (म.प्र.) से निकलकर कडैयाहाट (बाँरा) के समीप राजस्थान मेँ प्रवेश करती है।
==नदी की लम्बाई (किलोमीटर मे)==70
==अपवाह तन्त्र==
यह राजस्थान व मध्यप्रदेश की सीमा बनाते हुए बाँरा जिले मेँ राजस्थान मेँ प्रवेश करती है तथा बाँरा व कोटा जिले मेँ बहने के बाद पाली गाँव (सवाईमाधोपुर) के निकट चम्बल नदी मेँ मिल जाती हैँ।
|