"पारिभाषिक शब्दावली": अवतरणों में अंतर

छो Robot: Adding it:Glossario
No edit summary
पंक्ति 2:
 
ज्ञान की किसी विशेष विधा (कार्य क्षेत्र) में प्रयोग किये जाने वाले शब्दों की उनकी परिभाषा सहित सूची '''पारिभाषिक शब्दावली''' (glossary) या पारिभाशिक शब्दकोश कहलाती है। उदाहरण के लिये गणित के अध्ययन में आने वाले शब्दों एवं उनकी परिभाषा को '''गणित की पारिभाषिक शब्दावली''' कहते हैं।
 
[[महावीराचार्य]] ने [[गणितसारसंग्रहः]] के 'संज्ञाधिकारः' नामक प्रथम अध्याय में कहा है-
: न शक्यतेऽर्थोबोद्धुं यत्सर्वस्मिन् संज्ञया विना ।
: आदावतोऽस्य शास्त्रस्य परिभाषाभिध्यास्यते ।।
: ('' किसी भी विषय का अर्थ विना संज्ञा (नाम या शब्दावली) के समझाना सम्भव नही है। इस शास्त्र के आरम्भ में ही परिभाषा दी जा रही है।'') <br>
इसके बाद उन्होने लम्बाई, क्षेत्रफल, आयतन, समय, सोना, चाँदी एवं अन्य धातुओं के मापन की इकाइयों के नाम और उनकी परिभाषा (परिमाण) दिया है। इसके बाद गणितीय संक्रियाओं के नाम और परिभाषा दी है तथा अन्य गणितीय परिभाषाएँ दी है।
 
'''द्विभाषिक शब्दावली''' में एक भाषा के शब्दों का दूसरी भाषा में समानार्थक शब्द दिया जाता है व उस शब्द की परिभाषा भी की जाती है।