"प्राजक्ता": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 28:
 
==उपयोग==
[[चित्र:Leaves of the Parijat plant (Nyctanthes arbor-tristis), Kolkata, India - 20070130.jpg|right|thumb|300px|परिजात की पत्तियाँ]]
इस वृक्ष के पत्ते और छाल विशेष रूप से उपयोगी होते हैं। इसके पत्तों का सबसे अच्छा उपयोग [[गृध्रसी]] (सायटिका) रोग को दूर करने में किया जाता है।
 
'''[[गृध्रसी]] (सायटिका)विधि''': हरसिंगार के ढाई सौ ग्राम पत्ते साफ करके एक लीटर पानी में उबालें। जब पानी लगभग 700 मिली बचे तब उतारकर ठण्डा करके छान लें, पत्ते फेंक दें और 1-2 रत्ती केसर घोंटकर इस पानी में घोल दें। इस पानी को दो बड़ी बोतलों में भरकर रोज सुबह-शाम एक कप मात्रा में इसे पिएँ।
 
ऐसी चार बोतलें पीने तक सायटिका रोग जड़ से चला जाता है। किसी-किसी को जल्दी फायदा होता है फिर भी पूरी तरह चार बोतल पी लेना अच्छा होता है। इस प्रयोग में एक बात का खयाल रखें कि वसन्त ऋतु में ये पत्ते गुणहीन रहते हैं अतः यह प्रयोग वसन्त ऋतु में लाभ नहीं करता।