"आयकर": अवतरणों में अंतर

छो Robot: Interwiki standardization; अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 1:
'''आयकर''' (इनकम टैक्स) वह [[कर]] है जो सरकार लोगों की आय पर आय में से लेती है। यह प्रायः एक खास सीमा से अधिक आय वालों द्वारा अदा किया जाता है। उदाहरण के लिये भारत के बजट 20१२-1३ के प्रावधान के अनुसार एक लाख अस्सी हजार रुपए से अधिक आय वाले व्यक्ति आयकर दाताओं की श्रेणी में आएँगें। तथा उन्हें आयकर अदा करना होगा। महिलाओं के लिए यह सीमा एक लाख नब्बे हजार रुपए और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो लाख पचास हजार रुपए रखी गई है। कभी कभी एक खास रकम से ऊपर के आय वालों को अतिरिक्त कर भी देना होता है। मसलन २००९- २०१० के बजट में दस लाख रुपये सालाना से ज़्यादा आय वालों को २ प्रतिशत अतिरिक्त कर देना पड़ा था। २०१०-११ के बजट में अतिरिक्त कर समाप्त कर दिया गया। आयकर में निजी कमाई और कंपनियों की आमदनी दोनों शामिल हैं।
 
== बाहरी कड़ियाँ ==
* [http://www.incometaxindia.gov.in/HindiVersion/NewHomePage/Hindi_Homepage.asp भारत सरकार का आयकर विभाग का जालघर]
 
{{साँचा:बजट शब्दावली}}
"https://hi.wikipedia.org/wiki/आयकर" से प्राप्त