"माधुरी दीक्षित": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 21:
माधुरी दीक्षित हिन्दी सिनेमा की सबसे सफल अभिनेत्री हैं। इन्होंने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत सन १९८४ में " अबोध " नामक चलचित्र से की। किन्तु इन्हे पह्चान १९८८ मे आई फिल्म " तेजाब " से मिली । इसके बाद इन्होंने पीछे मुड कर नही देखा । एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों के कारवां ने इनको भारतीय सिनेमा की सर्वोच्च अभिनेत्री बनाया : राम लखन (१९८९) ,परिन्दा (१९८९) ,त्रिदेव (१९८९) , किशन - कन्हैया (१९९०) तथा प्रहार (१९९१) ।
वर्ष १९९० मे इनकी फिल्म " दिल " आई जिसमे इन्होंने एक अमीर तथा बिगडैल लडकी का किरदार निभाया जो एक साधारण परिवार के लडके से इश्क करती है तथा उससे शादी के लिये अपनों से बगावत करती है। उनके इस किरदार के लिये उन्हे [फिल्म फेयर सर्वश्रेश्ठ अभिनेत्री] का पुरस्कार मिला।
[[File:Judges of JDJ5.jpg|thumb|left|Dixit on the sets of Jhalak Dikhhla Jaa 5 along with her co-judges Remo D'souza (left) and Karan Johar (right) ]]
 
== प्रमुख फिल्में ==