"घटपर्णी": अवतरणों में अंतर

छो r2.7.1) (Robot: Adding fa:گیاه کوزه‌ای
छो Robot: Interwiki standardization; अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 1:
'''घटपर्णी''' (Nepenthes, Pitcher Plant) [[द्विदली वर्ग]], नेपेंथेसी कुल का कीटभक्षी पौधा है, जो [[श्रीलंका]] और [[असम]] का देशज है।
 
मुख्यतया ये पौधे शाक (herb) होते हैं और दलदली या अधिक नम जगहो में उगते हैं। पौधे तंतुओं के सहारे ऊपर चढ़ते हैं। ये तंतु पत्तियों की मध्यशिरा की विशेष वृद्धि के फलस्वरूप बनते हैं। तंतुओं के सिरेवाला भाग घड़े के आकार जैसा हो जाता है, जिसे घट (pitcher) कहते हैं। घड़े के मुख के एक ओर एक ढकना जुड़ा होता है, जो शिशु अवस्था में घट के मुख को बंद रखता है। घट का किनारा अंदर की तरफ मुड़ा होता है और मुखद्वार पर बहुत सी मधुग्रंथियाँ होती हैं। मधुग्रंथियों एवं पाचक ग्रंथियों की रचना समन होती है। पाचक ग्रंथियों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक होती है। तथा इनसे एक अम्लीय द्रव स्रावित होता है। नेपेंथीस स्टेनोफिला (Nepenthes Stenophylla) में प्रति घन सेंमी. में इन ग्रंथियों की संख्या 6,000 तक होती हैं, परंतु नेपेंथीस ग्रैसिलाइना (Nepenthes gracillina) में ये ग्रंथियाँ एक घन सेेंमी. में 100 ही होती है।
पंक्ति 10:
 
==इन्हें भी देखें==
* [[कीटाहारी पौधे]]
 
[[श्रेणी:कीटाहारी पादप]]