"ट्रैक्टर": अवतरणों में अंतर

छो Robot: Adding kk:Трактор
No edit summary
पंक्ति 1:
[[चित्र:Maize silage, snijmais.jpg|right|thumb|300px|सामान से भरी ट्रॉली खींचता हुआ ट्रैक्टरकर्षित्र]]
'''ट्रैक्टर (कर्षित्र)''' आधुनिक कृषि के उपयोग में आने वाला प्रमुख उपकरण है। यह एक ऐसी गाड़ी है जो कम चाल पर अधिक कर्षण बल (ट्रैक्टिव इफर्ट) प्रदान करने के लिये डिजाइन की गयी होती है। यह अपने पीछे जुडी हुई कृषि उपकरण, सामान लदी ट्रैलर, ट्राली आदि खींचने का कार्य भी करता है। इसके उपर कुछ ऐसे कृषि उपकरण भी लगाये जाते हैं जिन्हें ट्रैक्टर से प्राप्त शक्ति से चलाया जाता है।
 
==परिचय==
ट्रैक्टरकर्षित्र (Tractor) वह स्वयंचालित (self-propelled) यंत्र है। इसका व्यवहार मुख्यत:
*1. कर्षण (tractive) कार्य, जैसे चल यंत्रों के खींचने और
*2. स्थिर कार्य (stationary work), जैसे पट्टक घिरनी आदि उपकरणों की सहायता से स्थिर या चल यंत्रों के यंत्रविन्यास (mechanism) को चलने के लिये होता है।
पंक्ति 63:
 
===उपयोगिता के अनुसार===
उपयोगिता के अनुसार ट्रैक्टरकर्षित्र के निम्नलिखित पाँच भेद हैं:
 
1. सामान्य कार्य ट्रैक्टरकर्षित्र (General purpose tractor) - ये ट्रैक्टरकर्षित्र मानक अभिकल्प के होते हैं, जैसे चार चक्रवाले या लीक प्रकार के टैक्टर।कर्षित्र।
 
2. सर्वकार्य ट्रैक्टरकर्षित्र (All purpose tractor) - ऐसे ट्रैक्टरकर्षित्र से प्राय: सभी तरह के ट्रैक्टरकर्षित्र कार्य लिए जा सकते हैं।
 
3. फलोद्यान ट्रैक्टरकर्षित्र (Orchard tractor) - ये छोटे या मध्यम आकारवाले यंत्र हैं। इनकी बनावट ऐसी होती है कि इनसे फलोद्यान में सुचारु रूप से कार्य लिया जा सकत है। इस प्रकार के ट्रैक्टरकर्षित्र बहुत कम ऊँचाई वाले होते हैं एवं इनमें बहुत कम प्रक्षेपी (projecting) पुर्जे होते हैं।
 
4. औद्यागिक ट्रैक्टरकर्षित्र (Industrial tractor) - इन प्रकार के यंत्र किसी भी आकार या प्रकार के हो सकते हैं। इनका व्यवहार कारखानों और हवाई पत्तन (airports) इत्यादि स्थानों में होता है। ये रबर के पहिए तथा उच्च चाल पारेषण (High speed transmission) उपकरणों से युक्त होते हैं।
 
5. बाग-ट्रैक्टरकर्षित्र (Garden tractor) - यह बगीचों या छोटे छोटे खेतों में व्यवहार किया जानेवाला सबसे छोटे आकार का ट्रैक्टर होता है। यह तीन आकार का बनाया जाता है: छोटा आकार, मध्यम आकार, और बड़ा आकार। छोटे आकारवाले यंत्र से बगीचों में पौधा लगाने का एवं खेती का कार्य लिया जाता है। मध्यम और बड़े आकारवाले बाग ट्रैक्टरकर्षित्र का व्यवहार हल चलाने आदि के कार्य के लिये लिया जाता है। इस यंत्र को चालक चलाता है ओर उत्तोलक (Lever) की सहायता से इसे नियंत्रित करता है।
 
==ट्रैक्टर की बनावट==