"एस्पेरांतो": अवतरणों में अंतर

छो r2.7.2+) (Robot: Adding vep:Esperanto
एस्पेरांतो का परिचय सम्पादित
पंक्ति 1:
[[चित्र:Flag of Esperanto.svg|thumb|right|एस्पेरान्टो का ध्वज]]
 
'''एस्पेरांतो''' एक कृत्रिम अंतरराष्ट्रीय [[भाषा]] है। "दोक्तोरो एस्पेरांतो" के उपनाम से इस भाषा के निर्माता L. L. [[ज़ामेनहॉफ़]] ने एस्पेरांतो की पहली किताब १८८७ में [[वारसा]] ([[पोलैंड]], तब रूस में) में प्रकाशित की थी. इस भाषा में "एस्पेरांतो" शब्द का अर्थ है "आशा रखने वाला".
'''एस्पेरान्टो''' एक कृत्रिम अंतरराष्ट्रीय [[भाषा]] है। [[वारसा]] ([[पोलैंड]], तब रूस में) के L. L. [[ज़ामेनहोफ़]] ने १८७७-१८८५ के बीच में एस्पेरान्तो का निर्माण किया। यह भाषा [[यूरोप]] की प्रमुख भाषाओं के मदद से बनाई गई थी। इसकी [[लिपि]] भी ध्वनि सिद्धांतों पर आधारित है। यह एक उपयोगी कोशिश थी मगर इसका प्रचलन आम न हो सका। अलग-अलग मातृ भाषाएँ बोलने वालों के लिये ऐसपेरानतो एक सामूहिक, आयोजित, सरल भाषा है। कहा जाता है कि आज दुनिया में 1 लाख से 20 लाख के बीच लोग इस भाषा को बोल सकते हैं।
 
यह भाषा [[यूरोप]] की प्रमुख भाषाओं के मदद से बनाई गई थी। इसकी [[लिपि]] भी ध्वनि सिद्धांतों पर आधारित है। अलग-अलग मातृ भाषाएँ बोलने वालों के लिये एस्पेरांतो एक सामूहिक, आयोजित, सरल भाषा है। ज़ामेनहॉफ़ का उद्देश्य था की एक ऐसी भाषा हो जो सीखने में आसान हो, राजनैतिक दृष्टि से तटस्थ हो, जो राष्ट्रीयता के पार हो, और भिन्न-भिन्न प्रांतीय और राष्ट्रीय भाषाओँ के बोलने वालों के बीच शांति और अंतरराष्ट्रीय संचार का साधन बन सके.
एस्पेरान्तो अन्य भाषाएं सीखने के लिए प्रयोग किया जाता है।
 
कहा जाता है कि आज दुनिया में १ लाख से २० लाख के बीच लोग एस्पेरांतो बोल सकते हैं। इस भाषा को बोलने वालों की सबसे बड़ी संख्या [[यूरोप]], पूर्वी एशिया और दक्षिण अम्रीका में है. पहला विश्व एस्पेरांतो सम्मलेन १९०५ में फ्रांस में आयोजित किया गया था. उसके बाद, दोनों महायुद्धों को छोड़कर, हर वर्ष अलग-अलग देशों में विश्व सम्मलेन होते आ रहे हैं.
 
एस्पेरान्तोएस्पेरांतो अन्य भाषाएं सीखने के लिए प्रयोग किया जाता है।
 
==परिचय==
सन् १८८७ ई. में डाक्टर एल.आई एल. ज़ामेनहॉफ़ ने एस्परांटोएस्पेरांतो की रचना की। आविष्कार्ता के अनुसार एस्परांटोएस्पेरांतो में अंतर्राष्ट्रीय भाषा बनने की सब विशेषताएँ मौजूद हैं। उसकी वाक्यावली तर्क और वैज्ञानिक नियमों पर आधारित है। उसके व्याकरण को आधे घंटे में समझा जा सकता है। प्रत्येक नियम अपवादरहित है। शब्दों के हिज्जे का आधार ध्वन्यात्मक है। उसका शब्दकोश बहुत छोटा है। फिर भी उसमें साहित्यिक शक्ति है, शैलीसौंदर्य है और विचारों को व्यक्त करने में वह काँटे की तौल उतरती है। लचीलापन भी उसमें यथेष्ट मात्रा में है। २० वर्ष पूर्व के आँकड़ों के अनुसार एस्परांटोएस्पेरांतो भाषा में उस समय तक ४,००० से अधिक मौलिक और अनूदित पुस्तके प्रकाशित हो चुकी थीं और १०० से अधिक मासिक पत्र नियमित रूप से प्रकाशित होते थे। [[द्वितीय विश्वयुद्ध|दूसरे महायुद्ध]] के पूर्व संसार के अनेक देशों में भाषा के रूप में एस्परांटोएस्पेरांतो विद्यालयों में विद्यार्थियों को पढ़ाई जाती थी। [[पेरिस]] के चेंबर ऑव कामर्स और लंदन की काउंटी कौंसिल कमर्शल विद्यालयों में एस्परांटोएस्पेरांतो की शिक्षा दी जाती थी। सन् १९२५ ई. में अंतर्राष्ट्रीय टैलिग्रैफिक यूनियन ने एस्परांटोएस्पेरांतो को [[तार]] की अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में स्वीकार किया। मई, सन् १९२७ में अंतर्राष्ट्रीय रेडियोफ़ोनिक यूनियन से उसे प्रसार के योग्य भाषा के रूप में स्वीकार किया। उसी वर्ष दिसंबर मास तक विविध देशों में ४४ आकाशवाणी केंद्र एस्परांटोएस्पेरांतो में प्रसार करते थे। २० वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय एस्परांटोएस्पेरांतो सम्मलेन में अखिल विश्व से १,००० से लेकर ४,००० प्रतिनिधि तक सम्मिलित हुए थे।
 
सन् १८८७ में एस्परांटोएस्पेरांतो का जो रूप था उसमें सन् १९०७ ई. में अनेक परिवर्तन करके उसे और अधिक सरल तथा वैज्ञानिक बनाया गया। एस्परांटोएस्पेरांतो के इस नए रूप का नाम 'इडो' रखा गया। अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में एस्परांटोएस्पेरांतो से प्रतिस्पर्धा करनेवाली आज और भी अनेक भाषाएं क्षेत्र में हैं।
 
== एस्पेरान्तोएस्पेरांतो कैसे सीखी जा सकती है? ==
फ़िलहाल एस्पेरान्तोएस्पेरांतो सीखने के 'औज़ार' हिन्दी में उप्लब्ध नहीं हैं। हिन्दी बोलने वाले किसी और भाषा के द्वारा ही एस्पेरान्तोएस्पेरांतो सीख सकते हैं -- अंग्रेज़ी और अन्य विदेशी भाषाओं के द्वारा तो एस्पेरान्तोएस्पेरांतो इन्टरनेट पर भी (मुफ़्त!) सीखी जा सकती है। एक नज़र इन पन्नों पर डालिये: (http: // www.lernu.net) और (http: // www.ikurso.net).
 
== एस्पेरान्तोएस्पेरांतो की विशेषताएँ ==
१) '''अन्तर्राष्ट्रीय''': एस्पेरान्तोएस्पेरांतो सबसे ज़्यादा काम तब आती है जब अलग-अलग मातृ भाषाएँ बोलने वाले लोग मिलते हैं। आज दुनिया भर में एस्पेरान्तोएस्पेरांतो बोलने वालों की संख्या लाखों में है।
 
२) '''समानता''': जब आप एस्पेरान्तोएस्पेरांतो बोलते हैं, तो आप अपने आप को सबके समान महसूस करतें हैं क्योंकि जिनसे आप बोल रहे हैं उन्होंने भी आप ही की तरह एस्पेरान्तोएस्पेरांतो सीखने का प्रयास किया है।
 
३) '''तटस्थ''': एस्पेरान्तोएस्पेरांतो किसी एक जाति या देश की अमानत नहीं है। इसलिए यह एक तटस्थ भाषा के रूप में काम करती है।
 
४) '''सरलता''': एस्पेरान्तोएस्पेरांतो इस तरह तैयार की गयी है कि यह भाषा सीखना बाकी भाषाओं की तुलना में बहुत आसान है। व्याकरण पर (अंग्रेज़ी में) एक टिप्पणी: (http: // en.wikipedia.org/wiki/Esperanto_grammar)
 
५) '''जीवन्त भाषा''': अन्य भाषाओं की तरह ही एस्पेरान्तोएस्पेरांतो का भी विकास होता आया है, और इस ज़बान में हमारे सभी विचारों और जज़बातों को व्यक्त किया जा सकता है। इन्टरनेट पर एस्पेरान्तोएस्पेरांतो साहित्य के कयी नमूने हैं, और (http: //en.wikipedia.org/wiki/Esperanto_culture) पर एस्पेरन्तोएस्पेरांतो संस्कृति के बारे में (अंग्रेज़ी में) दो शब्द।
 
== भाषागत विशेषताएँ ==
एस्पेरान्तोएस्पेरांतो में कई भाषाओं से शब्द लिये गये हैं।
 
एस्पेरान्तोएस्पेरांतो के वर्णमाला में २८ अक्षर हैं । कुछ अक्षरों पर टोपी लगाते हैं । एस्पेरान्तोएस्पेरांतो भाषा में Q, W, X, Y अक्षर नहीं हैं । हरेक अक्षर का उच्चारण निश्चित है।। इस कारण एस्पेरान्तोएस्पेरांतो में अन्य युरोपीय भाषाओं जैसा स्पेलिंग का झंझट नहीं है। ये भाषा जैसी बोली जाती है वैसी ही लिखी जाती है।
 
{| class="wikitable"
Line 148 ⟶ 152:
|}
 
उदाहरण के लिये, '''Mi lernas Esperanton''' का उच्चारण ''मी लेर्नास एस्पेरान्तोनएस्पेरांतोन'' है ।
इसका अर्थ है " मैं एस्पेरान्टोएस्पेरांतो सीखता हूँ " या "मैं एस्पेरांतो सीख रहा हूँ".
'''Esperanto estas pli facila ol la angla''' का उच्चारण ''एस्पेरान्तोएस्पेरांतो एस्तास प्ली फ़ात्सीला ओल ला आङ्ग्ला'' है। इसका अर्थ है, "एस्पेरांतो अंग्रेजी से आसान है."
 
== वाह्य सूत्र ==
* [http://nespa.saluton.dk/vortaro नेपाली-एपेरान्तोएस्पेरांतो संघ]
* [http://javabog.dk/filer/nepala-vortaro/versio118-finita-ordigita-romane.html नेपाली-एस्पेरान्तोएस्पेरांतो शब्दकोश]
 
== बाहरी कड़ियाँ ==
Line 166 ⟶ 170:
* [http://eo.lernu.net/lernado/vortoj/bildvortaro/66.php Bildvortaro Esperanto]
* [http://eo.lernu.net/kursoj/fundamento/ekzercoj/ekzerco1.php a, b, c, Esperanto]
* [http://www.uea.org/vikio/Radikoj-685 विश्व एस्पेरान्तोएस्पेरांतो संस्था - Radikoj 685]
* [http://uea.org विश्व एस्पेरान्तोएस्पेरांतो संस्था | Universala Esperanto-Asocio]
* [http://esperanto.net/ बहुभाष्यपोर्टल | multlingva informcentro]
* [http://www.geocities.com/bharato/ भारतीय एस्पेरान्तोएस्पेरांतो संघ | Federacio Esperanto de Barato]
* [http://it.groups.yahoo.com/group/ni_parolas_esperante Diskutgrupo "Ni parolas Esperante"]