"अहिल्या स्थान": अवतरणों में अंतर

छोNo edit summary
छोNo edit summary
पंक्ति 1:
}}[[दरभंगा]] जिले सदर अनुमंडल के अंतर्गत अहियारी गाँव है, जो अहिल्या स्थान के नाम से विख्यात है । कमतौल रेलवे स्टेशन से उतरकर यहाँ पहुंचा जाता है । यह स्थान [[सीता]] की जन्मस्थली [[सीतामढ़ी]] से 40 कि मी पूर्व में स्थित है । कहा जाता है कि ऋषि विश्वामित्र की आज्ञा से इसी स्थान पर [[राम]] ने [[अहिल्या]] का उद्धार किया था ।
{{
| नाम = अहिल्या स्थान (अहियारी गाँव)
| चित्र = ahilya sthan.jpg
}}[[दरभंगा]] जिले सदर अनुमंडल के अंतर्गत अहियारी गाँव है, जो अहिल्या स्थान के नाम से विख्यात है । कमतौल रेलवे स्टेशन से उतरकर यहाँ पहुंचा जाता है । यह स्थान [[सीता]] की जन्मस्थली [[सीतामढ़ी]] से 40 कि मी पूर्व में स्थित है । कहा जाता है कि ऋषि विश्वामित्र की आज्ञा से इसी स्थान पर [[राम]] ने [[अहिल्या]] का उद्धार किया था ।
 
डॉ राम प्रकाश शर्मा के अनुसार "इसमें कोई संदेह नहीं है कि अहिल्या-नगरी अथवा गौतम आश्रम मिथिला में ही था । भोजपुर में [[राम]] ने ताड़का -बध किया था । वहाँ सानुज [[राम]] ने ऋषि [[विश्वामित्र]] की यज्ञ की रक्षा उत्पाती राक्षसों का अपनी शक्ति से दमन कर की थी । [[मिथिला]] राज्य में प्रवेश कर पहले [[राम]] ने अहिल्या का उद्धार किया , और तत्पश्चात वहाँ से प्राग उत्तर दिशा (ईशान कोण) में चलकर वे ऋषि [[विश्वामित्र]] के साथ विदेह नागरी [[जनकपुर]] पहुंचे । <ref>[मिथिला का इतिहास,लेखक : डॉ राम प्रकाश शर्मा, प्रकाशक : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा, पृष्ठ संख्या : 455]</ref>