"धर्म": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 10:
 
== विश्व के प्रमुख धर्म ==
=== '''हिन्दू धर्म''' ===
{{विकिफ़ाई}}
[[हिन्दू धर्म]] वेदों पर आधारित है । इसमें कई देवी-देवता हैं, पर उनको एक ही [[ईश्वर]] के विभिन्न रूप माना जाता है ।
पंक्ति 188:
सप्त पुरियां: काशी · मथुरा · अयोध्या · द्वारका · माया · कांची · अवंति ·
 
=== '''इस्लाम धर्म''' ===
[[इस्लाम धर्म]] [[क़ुरान]] पर आधारित है । इसके अनुयाइयों को मुसल्मान कहा जाता है । इस्लाम केवल एक ही ईश्वर को मानता है, जिसे मुसल्मान [[अल्लाह]] कहते है । हज़रत [[मुहम्मद]] अल्लाह के अन्तिम और सबसे महान सन्देशवाहक (पैग़म्बर या रसूल) माने
जाते हैं । इस्लाम में देवताओं की और मूर्तियों की पूजा करना मना है ।
पंक्ति 204:
रहा(जो ईश्वरीय आदेशानुसार)था ,जब पेगम्बर का देहान्त
 
=== '''ईसाई धर्म''' ===
[[ईसाई धर्म]] [[बाइबिल]] पर आधारित है । ईसाई एक ही ईश्वर को मानते हैं, पर उसे त्रिमूर्ति के रूप में समझते हैं -- परमपिता परमेश्वर, उनके पुत्र [[ईसा मसीह]] (यीशु मसीह) और पवित्र आत्मा ।
 
=== '''सिख धर्म''' ===
[[सिख धर्म]] सिख एक ही ईश्वर को मानते हैं, बराबरी, सहनशीलता, बलिदान, निडरता के नियमों पर चलते हुए एक निराले व्यक्तित्व के साथ जीते हुए उस ईश्वर में लीन हो जाना सिख का जीवन उद्देश्य है। इनका धर्मग्रन्थ [[गुरु ग्रंथ साहिब]] है ।
 
=== '''बौद्ध धर्म''' ===
[[बौद्ध धर्म]] ईश्वर के बारे में ख़ामोश है । इसके बजाय बौद्ध धर्म और कर्म के सिद्धान्तों को मानते है, जिनको महात्मा [[गौतम बुद्ध]] ने प्रचारित किया था । कई बौद्ध गौतम बुद्ध की उपासना भी करते हैं ।
 
=== '''जैन धर्म''' ===
[[जैन धर्म]] सत्य, अहिंसा और जीव दया के उन सिद्धांतों पर बना है जिनको महात्मा वर्धमान [[महावीर]] और २३ तीथॅंकरों ने प्रचारित किया था ।
 
पंक्ति 251:
आज के युग ने मशीनी सभ्यता के चरम विकास से सम्भावित विनाश के जिस राक्षस को उत्पन्न कर लिया है वह किसी यंत्र से नहीं, अपितु 'अहिंसा-मंत्र' से ही नष्ट हो सकता है। भगवान महावीर ने प्राणी मात्र के कल्याण के लिए आत्मतुल्यता एवं अनेकांतवाद की लेखनी से अहिंसा, सत्य एवं अपरिग्रह के पृष्ठों पर स्याद्वाद की स्याही से धर्म-आचरण का जो प्रतिमान एवं कीर्तिमान प्रस्थापित किया है वह सर्वोदय का कारक बने- मेरी यही मंगल कामना है।( - प्रो. महावीर सरन जैन)
 
=== '''यहूदी धर्म''' ===
[[यहूदी धर्म]] इस्राइल का एकेश्वरवदी धर्म है, और यहूदी ईश्वर को यहोवा (याहवेह) कहते हैं । उनका धर्मग्रन्थ है "तनख़" (अर्थात [[बाइबिल]] का पुरातन शुभसंदेश) । वो ईसा मसीह को मसीहा या ईश्वर-पुत्र नहीं मानते ।
 
=== '''ज़रथुस्त्रीपारसी धर्म''' ===
[[पारसी धर्म]] ईरान का बहुत पुराना धर्म है । इसके प्रस्थापक महात्मा ज़रथुस्त्र हैं, इसलिये इस धर्म को ज़रथुस्त्री धर्म भी कहते हैं ।
 
----
== बाहरी कड़ियाँ ==
* [http://hindi.webdunia.com/religion/religion/article/0906/09/1090609077_1.htm प्रोफ़ेसर महावीर सरन जैन का आलेख : विकास का रास्ता स्वयं बनाएँ]
 
"https://hi.wikipedia.org/wiki/धर्म" से प्राप्त