"राप्ती अंचल": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 9:
[[नेपाली साहित्य]] में राप्ती अंचल के थारू लोक साहित्य का अपना विशिष्ट स्थान है । खुलेपन की हवा और युग की मांग ने इस थारू लोक साहित्य को भी अपनी लपेट में ले लिया है । यह एक सुखद बात है कि आज राप्ती अंचल में भी समग्र क्रान्ति के मशालवाहक अनेक साहित्यकार हैं, जिनसे भावी अपराजेय और अविन प्रगतिशील नेपाल को बहुत आशाएँ हैं ।युगों-युगों की निरक्षरता, अभाव और गरीबी ने थारू लोक जीवन के सत- उसके आनंद और रस को बूंद-बूंद निचोड़ लिया है । राप्ती अंचल के युवा कवि अपनी इस नियति को बदलना चाहते हैं । वे काँटों के बीच ही फिर से फूल की तरह खिलना , मुसकुराना और महक बिखेरना चाहते हैं । एक उदाहरण देखें - "हिला-किंचा में जन्म लेले /कांटा-मूला से लदले-भिले/ जिंदगी भर सुख-दुख को तोर नै हो परवाह /....मूस-मूस मुसकी मूर्ति / हृदय में विकास को कामना/ करती आगे बढ़ाना/ ओहे मधुर-मुस्कान को साथ /....अमिट बनले समाज में / बस-सुवास भालें देवतन में। <ref>फूला, जनार्दन चौधरी का कविता संग्रह, पृष्ठ 28 </ref>
 
यहाँ के प्रमुख समकालीन साहित्यकार हैं गणेश कुमार चौधरी,टेक बहादुर चौधरी, फूलमान चौधरी, रूप मन चौधरी, लक्ष्मण गोचाली और जनार्दन चौधरी आदि ।<ref>उर्विजा (अनियतकालिक पत्रिका),1995, वर्ष-3, अंक-5,सीतामढ़ी, संपादक: रवीन्द्र प्रभात, लेख: समकालीन नेपाली साहित्य(राप्ती अंचल), लेखक :डॉ जगदीश नारायण सिंह निर्भीक, पृष्ठ -85 </ref>
 
मुख्य स्थान