"किलाबंदी": अवतरणों में अंतर

छो Robot: Interwiki standardization; अंगराग परिवर्तन
No edit summary
पंक्ति 1:
[[चित्र:Fortyfikacje.jpg|right|thumb|300px|बीसवीं शताब्दी के आरम्भ में किलेबन्दी का चित्रात्मक वर्णन]]
शत्रु का प्रतिरोध और उससे रक्षा करने की व्यवस्था का नाम '''किलाबंदी''' (fortification) है। इसके अन्तर्गत वे सभी सैनिक निर्माण और उपकरण आ जाते हैं जो अपने बचाव के लिए उपयोग किए जाते हैं (न कि आक्रमण के लिए)। वर्तमान समय में किलाबन्दी, [[सैन्य इंजीनियरी]] के अन्तर्गत आती है। यह दो प्रकार की होती है : एक स्थायी और दूसरी अस्थायी। स्थायी किलेबंदी के लिए दृढ़ दुर्गों का निर्माण, जिनमें सुरक्षा के साधन उपलब्ध हो, आवश्यक है। मैदानी किलाबंदी की आवश्यकता ऐसे अवसरों पर पड़ती है जब स्थायी किले को छोड़कर सेनाएँ रणक्षेत्र में आमने सामने खड़ी होती हैं। मैदानी किलाबंदी में बड़े बड़े पेड़ों को गिराकर तथा बड़ी बड़ी चट्टानों एवं अन्य साधनों की सहायता से शत्रु के मार्ग में रूकावट डालने का प्रयत्न किया जाता है।
 
==इतिहास==