"सागर झील (लाखा बंजारा झील)": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
[[चित्र:Sagar_lake.jpg|thumb|center|600px|सागर झील (लाखा बंजारा झील) का मनोरम दश्‍य]]'''इतिहास:''' सागर के बारे में यह मान्यता है कि इसका नाम सागर इसलिए पड़ा क्योंकि यह एक विशाल झील के किनारे स्थित है. इसे आमतौर पर सागर झील या कुछ प्रचलित किंवदंतियों के कारण [[लाखा बंजारा]] झील भी कहा जाता है. सागर नगर इस झील के उत्तरी, पश्विमी और पूर्वी किनारों पर बसा है. दक्षिण में पथरिया पहाड़ी है, जहां विश्वविद्यालय कैंपस है. इसके उत्तर-पश्चिम में सागर का किला है. नगर की स्थिति और रचना पर इस झील का बहुत प्रभाव है. लंबे समय तक झील नगर के पेयजल का स्रोत्र रही लेकिन अब प्रदूषण के कारण इस्तेमाल नहीं किया जाता.
 
'''झील की उत्पत्ति:''' सागर झील की उत्पत्ति के बारे में वैसे तो कोई प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन कई किंवदंतियां प्रचलित हैं. इनमें सबसे मशहूर कहानी [[लाखा बंजारा]] के बहू-बेटे के बलिदान के बारे में है. जानकारों का मानना है कि यह प्राकृतिक तरीके से बना एक सरोवर हो सकता है, जिसे बाद में किसी राजा या समुदाय ने जनता के लिए अधिक उपयोगी बनवाने के उद्देश्य से खुदवा कर विशाल झील का स्वरूप दे दिया होगा. लेकिन यह केवल अनुमान है क्योंकि इसका कोई प्रमाण उपलब्ध नहीं है. ऊदनशाह ने जब 1660 में यहां छोटा किला बनवाकर पहली बस्ती यानि परकोटा गांव बसाया, तो तालाब पहले से ही मौजूद था.