छो r2.7.3) (Robot: Adding diq:Darius I
छो Bot: अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 1:
'''दारयुश''' या डैरियस प्राचीन ईरान के [[हख़ामनी वंश]] का प्रसिद्ध शासक था जिसे इतिहास में धार्मिक सहिष्णुता तथा अपने शिलालेखों के लिए जाना जाता है । वह फ़ारसी साम्राज्य के संस्थापक [[कुरोश]] (साइरस) के बाद हख़ामनी वंश का सबसे प्रभावशाली शासक माना जाता है । [[कम्बोजिया]] के मरने के बाद ''बरदिया'' नामक [[माग़ी]] ने सिंहासन के लिए दावा किया था । छः अन्य राजपरिवारों के साथ मिलकर उसने बरदिया को मार डाला और इसके बाद उसका राजतिलक हुआ । उसने अपने शासन काल में पश्चिमी ईरान के [[बिसितुन]] में एक शिलालेख खुदवाया था जिसे प्राचीन ईरान के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है ।
 
उसके शासन काल में हख़ामनी साम्राज्य [[मिस्र]] से [[सिन्धु नदी]] तक फैल गया था । उसने यूनान पर कब्जा किया और उत्तर में शकों से भी युद्ध लड़ा । उसने इतने बड़े साम्राज्य में एक समान मुद्रा चलाई और [[आरामाईक]] को राजभाषा करार दिया । उसने पर्सेलोलिस तथा पसरागेड जैसी जगहों पर महत्वपूर्ण निर्माण कार्य भी शुरु करवाया जो सदियों तक हख़ामनी स्थापत्य की पहचान बने रहे ।
 
[[Categoryश्रेणी:हख़ामनी वंश]]
 
[[af:Dareios I van Persië]]