"प्रयागराज": अवतरणों में अंतर

छो r2.7.1) (Robot: Adding mg:Allahabad
पंक्ति 321:
* [[स्वराज भवन]]
1899 मेँ पं मोतीलाल नेहरु ने चर्च लेन नामक मोहल्ले मेँ एक अव्यवस्थित इमारत खरीदी । जब इस बंगले मेँ नेहरु परिवार रहने के लिये आया तब इसका नाम आनन्द भवन रखा गया । पुरानी इमारत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को सौँप दी गयी । 1931 मेँ पं मोतीलाल नेहरु की गूजरने के बाद उनके पुत्र जवाहर लाल नेहरु ने एक ट्रस्ट बना कर स्वाराज भवन भारतीय जनता के ग्यान के विकास स्वास्थ्य एंव सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिये समर्पित कर दिया ।इस इमारत के एक हिस्से मेँ अस्पताल जो की आज कमाला नेहरु के नाम से जाना जाता हैं ।और शेष अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के उपयोग के लिये था ।1948 से 1974 तक इस ईमारत का उपयोग बच्चोँ की शैक्षणिक गतिविधियोँ विकाय के लिये किया जता रहा और इसमेँ एक बाल भवन कि स्थापना कि गयी । बाल भवन मेँ शैक्षिक यथा संगित विग्यान खेल आदि के विषय मेँ बच्चोँ को सिखाया जता था ।1974 मेँ स्वंगीय प्रधानमत्री इंदिरा गाँधी ने जवाहर लाल मेमोरियल फण्ड बना कर यह इमारत 20 वर्ष के लियेँ उसे पट्टे पर दे दिया । और उस इमारत मेँ बाल भवन चलता रहा ।किन्तु अब बाल भवन को स्वाराज भवन के ठीक बगल मेँ स्थित एक अन्य मकान स्थापित कर दिया गया ।और स्वाराज भवन को एक सग्रहालय के रुप मेँ विकसित कर दिया गया ।
 
* [[आनंद भवन, इलाहाबाद]]
 
इस ऐतिहासिक इमारत का निर्माण [[मोतीलाल नेहरू]] ने करवाया था। 1930 में उन्होंने इसे राष्ट्र को समर्पित कर दिया था।
 
* [[आनंद भवन, इलाहाबाद]]