"२००७ अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता": अवतरणों में अंतर

छो Bot: अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 10:
'''[[2007]] [[अमरीकी ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता|अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता]]''' का आयोजन अभी [[न्यूयॉर्क]] शहर में [[बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर]] में हुआ ।
 
पुरुष एकल में पिछले तीन बार के विजेता {{पताका|स्विट्ज़रलैंड}} के [[रॉजर फ़ेडरर]] का मुक़ाबला {{पताका|सर्बिया}} के [[नोवाक जोकोविच]] से हुआ। फ़ेडरर ने इस मुकाबले में 7-6 (7-4), 7-6 (7-2), 6-4 से विजय प्राप्त कर चौथी बार यह खिताब जीत लिया। साथ ही उन्होंने १२वाँ ग्रैंड स्लैम जीतकर [[रॉय इमरसन]] के १२ ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकार्ड की बराबरी भी कर ली। अब केवल [[पीट सेमप्रास]] ही उनसे आगे हैं जिन्होंने १४ ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।
 
विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी {{पताका|बेल्ज़ियम}} की [[जस्टिन हेनिन]] ने यह ख़िताब {{पताका|रूस}} की [[स्वेतलाना कुज़नेतसोवा]] को 6-1, 6-4 से हराकर जीत लिया।