"सांख्यिकी": अवतरणों में अंतर

छो Bot: अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 5:
सांख्यिकीय तरीकों को डेटा के संग्रह के संग्रहण अथवा वर्णन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे '''[[वर्णनात्मक सांख्यिकी]]''' (descriptive statistics) कहा जाता है। इसके अतिरिक्त, डेटा में पैटर्न को इस तरह से [[गणितीय मॉडल|मॉडल]] किया जा सकता है कि वह निष्कर्षों की यादृच्छिकता और अनिश्चितता का कारण बने, और फिर इस प्रक्रिया को उस विधि, या जिस जनसंख्या का अध्ययन किया जा रहा हो, उसके बारे में [[अनुमान]] लगाने के लिए किया जाता है। इसे '''[[आनुमानिक सांख्यिकी|अनुमानित सांख्यिकी]]''' (inferential statistics) कहा जाता है । वर्णनात्मक तथा अनुमानित सांख्यिकी, दोनों में '''व्यावहारिक सांख्यिकी''' सम्मिलित है। एक और विद्या है - '''[[गणितीय सांख्यिकी]]''' (mathematical statistics), जो विषय के सैद्धान्तिक आधार से सम्बन्ध रखती है।
 
== परिचय ==
सांख्यिकी (Statistics) सभ्यता की गति में अंकों का योगदान बड़ा ही महत्वपूर्ण रहा है और अंक पद्धति के विकास का बहुत बड़ा श्रेय [[भारत]] को प्राप्त है। मनुष्य के ज्ञान की प्रत्येक शाखा अंकों की ऋणी है।