"जयमंगला गढ़": अवतरणों में अंतर

छो →‎पर्यटन स्थल: removing आधार
छो Bot: अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 1:
'''जयमंगला गढ़''' बिहार का प्रमुख पर्यटन स्थल और पक्षी विहार है. यह [[कांवर झील]] से घिरा हुआ है, जहां हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में पक्षी आते हैं. यहां माता जयमंगला का प्रसिद्ध मंदिर है.
== अवस्थिति ==
जयमंगला गढ़ बेगूसराय-हसनपुर मुख्य राज्यमार्ग पर स्थित है. यह बिहार के बेगूसराय जिला मुख्यालय से 21 किलोमीटर और [[मंझौल]] से चार किलोमीटर दूर है. जयमंगला माता का मंदिर मुख्य सड़क के करीब एक किलोमीटर दूर है. मंदिर चारों और से कांवर झील से घिरा हुआ है.
== ऐतिहासिकता ==
ऐसी मान्यता है कि यह राज जयमंल का गढ़ था. फिलहाल इसकी ऐतिहासिकता पर शोध जारी है.
== कांवर झील ==
कांवर झील मीठे पानी का विशाल झील है. जिसकी लंबाई करीब 42 किलोमीटर है. यहां हर साल लाखों पक्षी विश्व के विभिन्न देशों से आते हैं.
== पक्षी शरणस्थली ==
यह विश्व के सबसे बड़े पक्षी विहारों में से एक है. यहां पक्षियों को मारना प्रतिबंधित है.
== पर्यटन स्थल ==
जयमंगला गढ़ पर्यटनस्थल के रूप में प्रसिद्ध है. एक जनवरी को नए साल के मौके पर यहां हजारों लोग वनभोज के लिए आते हैं.