"नया रायपुर": अवतरणों में अंतर

छो Bot: अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 5:
* पुरखौती मुक्तांगन
 
== प्रस्तावित स्थल ==
* छत्तीसगढ़ सरकार का मंत्रालय भवन.
* हिदायतुल्लाह विश्वविद्यालय: नई राजधानी के दक्षिण में ग्राम उपरवारा की 26.93 हेक्टेयर जमीन पर हिदायतुल्लाह विश्वविद्यालय प्रस्तावित हैं .
* नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी
* थीम टाउनशिप: नया रायपुर के दक्षिणी दिशा में 159 हेक्टेयर क्षेत्र में 1200 करोड़ रुपए की लागत से खंडवा तालाब के पास थीम टाउनशिप का आवासीय और व्यावसायिक परिसर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. 54 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाए जाने वाले इस अवासीय परिसर में गोल्फ कोर्स, बंगला, विला और अपार्टमेंट शामिल है.
* 5 सितारा होटल व कन्वेंशन: नया रायपुर के मध्य में स्थित सेंट्रल पार्क के किनारे 11 हेक्टेयर जमीन पर कन्वेंशन एवं प्रदर्शन केंद्र में 500 की क्षमता वाले हॉल होगा. यहां 6 सभाकक्ष में 250 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी और 2000 वर्गमीटर का आंतरिक प्रदर्शन क्षेत्र होगा। 150 कमरों की क्षमता वाले होटल के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
 
== सन्दर्भ ==
{{reflist}}