"राग हंसध्वनि": अवतरणों में अंतर

No edit summary
छो Bot: अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 1:
राग हंसध्वनि कनार्टक पद्धति का राग है परन्तु आजकल इसका उत्तर भारत मे भी काफी प्रचार है । इसके थाट के विषय में दो मत हैं कुछ विद्वान इसे बिलावल थाट तो कुछ [[कल्याण थाट]] जन्य भी मानते हैं । इस राग में मध्यम तथा धैवत स्वर वर्जित हैं अत: इसकी जाति औडव-औडव मानी जाती है । सभी शुद्ध स्वरों के प्रयोग के साथ ही [[पंचम]] रिषभ,[[रिषभ]] निषाद एवम षडज पंचम की स्वर संगतियाँ बार बार प्रयुक्त होती हैं । इसके निकट के रागो में [[राग शंकरा]] का नाम लिया जाता है । गायन समय रात्रि का द्वितीय प्रहर है ।
== राग का संक्षिप्‍त परिचय ==
आरोह-सा रे,ग प नि सां
 
पंक्ति 7:
पकड़-नि प ग रे,रे ग प रे सा
 
== स्रोत्र ==
 
== बाहरी कड़ियाँ ==
* इस [[राग]] को सही तरीके से जानने के लिये अगर इसे सुना जाये तो ज्यादा सही होगा। इस राग पर [[हिन्दी]] फिल्मों में कई गाने बने हैं हैं जिनमें सबसे मशहूर है जा तोसे नाहीं बोलूं कन्हैया। आप [[पारुल]] के चिट्ठे पर उस्ताद [[राशिद खां]] साहब की आवाज में एक [[बंदिश]] सुन सकते हैं। बंदिश का मुखड़ा है लागी लगन पति सखी संग [http://parulchaandpukhraajka.blogspot.com/2008/12/blog-post.html पारुल चांद पुखराज का]।
== श्रेणी ==
[[शास्त्रीय संगीत]], [[राग]], [[भारतीय शास्त्रीय संगीत]]