"पंच प्रयाग": अवतरणों में अंतर

Reverted 1 edit by 120.56.173.100 (talk): Test. (TW)
छो Bot: अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 18:
{{main| नन्दप्रयाग }}
 
नन्दाकिनी तथा अलकनंदा नदियों के संगम पर नन्दप्रयाग स्थित है । यह सागर तल से २८०५ फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित है । कर्णप्रयाग से उत्तर में बदरीनाथ मार्ग पर 21 किमी आगे नंदाकिनी एवं अलकनंदा का पावन संगम है। पौराणिक कथा के अनुसार यहां पर नंद महाराज ने भगवान नारायण की प्रसन्नता और उन्हें पुत्र रूप में प्राप्त करने के लिए तप किया था। यहां पर नंदादेवी का भी बड़ा सुंदर मन्दिर है। नन्दा का मंदिर, नंद की तपस्थली एवं नंदाकिनी का संगम आदि योगों से इस स्थान का नाम नंदप्रयाग पड़ा। संगम पर भगवान शंकर का दिव्य मंदिर है। यहां पर लक्ष्मीनारायण और गोपालजी के मंदिर दर्शनीय हैं।
 
== विष्णुप्रयाग ==