"परहितवाद": अवतरणों में अंतर

छो r2.7.2+) (Robot: Adding tt:Альтруистлык
छो Bot: अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 1:
दूसरों के कल्याण के लिये नि:स्वार्थ भाव से काम करने को '''पर्यायवाद''' (Altruism) या 'परोपकारिता या आत्मोत्सर्ग कहते हैं। विश्व की अधिकांश संस्कृतियों में परोपकारिता एक सदगुण के रूप में देखा जाता है।
 
== परोपकार ==
[[Fileचित्र:R Varma Charity.jpg|thumb|[[राजा रवि वर्मा]] कृत ''"चैरिटी" (Charity)''।]]
'''परोपकार''' का अर्थ है दूसरों की भलाई करना। कोई व्यक्ति जीविकोपार्जन के लिए विभिन्न उद्यम करते हुए यदि दूसरे व्यक्तियों और जीवधारियों की भलाई के लिए कुछ प्रयत्‍‌न करता है तो ऐसे प्रयत्‍‌न परोपकार की श्रेणी में आते है। परोपकार के समान कोई धर्म नहीं है। मन, वचन और कर्म से परोपकार की भावना से कार्य करने वाले व्यक्ति संत की श्रेणी में आते है। ऐसे सत्पुरुष जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों पर उपकार करते है वे देवकोटि के अंतर्गत कहे जा सकते है। परोपकार ऐसा कृत्य है जिसके द्वारा शत्रु भी मित्र बन जाता है। यदि शत्रु पर विपत्ति के समय उपकार किया जाए तो वह भी उपकृत होकर सच्चा मित्र बन जाता है। भौतिक जगत का प्रत्येक पदार्थ ही नहीं, बल्कि पशु पक्षी भी मनुष्य के उपकार में सदैव लगे रहते है। यही नहीं सूर्य, चंद्र, नक्षत्र, आकाश, वायु, अग्नि, जल, पृथ्वी, फल, फूल आदि मानव कल्याण में लगे रहते है। इनसे मानव को न केवल दूसरे मनुष्यों बल्कि पशु-पक्षियों के प्रति भी उपकार करने की प्रेरणा मिलती है। असहाय लोगों, रोगियों और विकलांगों की सेवा परोपकार के अंतर्गत आने वाले मुख्य कार्य है।
 
पंक्ति 10:
दूसरे शब्दों में, परोपकार के समान कोई धर्म नहीं है। विज्ञान ने आज इतनी उन्नति कर ली है कि मरने के बाद भी हमारी नेत्र ज्योति और अन्य कई अंग किसी अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाने का काम कर सकते है। इनका जीवन रहते ही दान कर देना महान उपकार है। परोपकार के द्वारा ईश्वर की समीपता प्राप्त होती है। इस प्रकार यह ईश्वर प्राप्ति का एक सोपान भी है और गन्द मे लन्द चोदन।
 
== बाह्य सूत्र ==
** [http://altruists.org/215 What is Altruism?] from Altruists International
* धर्म और दर्शन