"लाघव चिह्न": अवतरणों में अंतर

No edit summary
छो Bot: अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 7:
हिन्दी [[शून्य]] अंक का चिह्न (०, यूनिकोड कूट 0966) भी इससे मिलता-जुलता होने से कई बार लोग गलती से लाघव चिह्न की जगह हिन्दी के शून्य अंक का प्रयोग कर लेते हैं। इनमें अन्तर ये है कि एक तो लाघव चिह्न शून्य से छोटा होता है दूसरा शून्य जहाँ क्षैतिज रुप से पंक्ति के मध्य में होता है, लाघव चिह्न क्षैतिज रुप से नीचे की तरफ होता है।
 
== लाघव चिह्न टाइप करना ==
* [[हिन्दी]] के मानक कुञ्जीपटल [[इनस्क्रिप्ट]] द्वारा लाघव चिह्न टाइप करने हेतु [[विण्डोज़]] में "Devanagari - InScript" नामक वर्चुअल कीबोर्ड जोड़ें। अब दायीं '''ALT''' कुञ्जी (AltGr) के साथ ''',''' (comma) कुञ्जी दबायें।
 
* इस चिह्न को टाइप करने का सरलतम तरीका है कि किसी भी [[वर्ड प्रोसैसर]] में इसके [[यूनिकोड]] कूट 0970 को टाइप करें तथा उसे सलैक्ट करके Alt-X दबा दें, वह लाघव चिह्न में बदल जायेगा।
 
* [[विकिपीडिया]] सम्पादित्र में लाघव चिह्न टाइप करने के लिये सम्पादन पन्ने के नीचे दिये गये "सम्पादन उपकरण" में देवनागरी चुनें। इसमें हिन्दी अंकों के बाद सबसे अन्तिम स्थान पर लाघव चिह्न दिया गया है। पक्का करने के लिये बटन पर माउस प्वाइंटर रोककर टूलटिप चैक करें।
 
[[श्रेणी:हिन्दी]]