"बलूचिस्तान (पाकिस्तान)": अवतरणों में अंतर

छो r2.7.3) (Robot: Adding eo:Baluĉistano (Pakistano)
छो Bot: अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 77:
== इतिहास ==
 
इसके पूर्वी किनारे पर सिंधु घाटी सभ्यता का उद्भव हुआ । कुछ विद्वानों का मानना है कि [[सिंधु घाटी सभ्यता]] के मूल लोग बलूच ही थे । पर इसके साक्ष्य नगण्य हैं । सिंधु घाटी की लिपि को न पढ़े जाने के कारण संशय अब तक बना हुआ है । पर सिंधु सभ्यता के अवशेष आज के बलूचिस्तान में कम ही पाए जाते हैं ।
 
बलूची लोगों का माना है कि उनका मूल निवास [[सीरिया]] के इलाके में थे और उनका मूल [[सेमेटिक]] (अफ़्रो-एशियाटिक) है । आज का दक्षिणी बलूचिस्तान ईरान के [[कामरान प्रांत]] का हिस्सा था जबकि उत्तर पूर्वी भाग [[सिस्तान]] का अंग । सन् 652 में मुस्लिम [[खलीफ़ा]] उमर ने कामरान पर आक्रमण के आदेश दिए और यह इस्लामी ख़िलाफ़त का अंग बन गया । पर उमर ने अपना साम्राज्य कामरान तक ही सीमित रखा । [[अली]] के खिलाफ़त में पूरा बलूचिस्तान, सिंधु नदी के पश्चिमी छोर तक, खिलाफत के तहत आ गया । इस समय एक और विद्रोह भी हुआ था ।
पंक्ति 123:
 
== इन्हें भी देखें ==
* [[बलोच लोग]]
 
== संदर्भ ==