"उपयुक्त तकनीकी": अवतरणों में अंतर

छो Robot: Interwiki standardization; अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 2:
'''उपयुक्त तकनीकी''', '''समुचित तकनीक''', '''माध्यमिक तकनीकी''' या '''सम्यक तकनीक''' (Appropriate technology) उस [[प्रौद्योगिकी|तकनीकी]] को कहते हैं जो उस परिवेश के पर्यावरण, संस्कृति और आर्थिक स्थिति के अनुकूल हो, जहाँ वह प्रयोग की जानी है। इस अर्थ में समुचित तकनीक के लिये कम संसाधनों की जरूरत पडती है; इसको अपनाने का खर्च कम आता है तथा इसका पर्यावरण पर दुष्प्रभाव कम होता है।
 
ब्रिटिश अर्थशास्त्री '''[[फ्रिट्ज सुमेकर]]''' उपयुक्त तकनीकी की अवधारणा के प्रणेता हैं। उनकी पुस्तक '''स्माल इज ब्यूटिफुल - इकनामिक्स ऐज इफ पीपल मैटर्ड''' में तकनीक और उसके दूरगामी प्रभावों पर गम्भीर विचार किया गया है।
 
== उपयुक्त तकनीक के लक्षण ==