"रविन्द्र जडेजा": अवतरणों में अंतर

छो Bot: Migrating 6 interwiki links, now provided by Wikidata on d:q2721457 (translate me)
पंक्ति 81:
 
== कैरियर ==
सर रविंद्र जडेजा ही अकेले मनुष्य हैं जो भगवान होने के सबसे क़रीब हैं | जब वोह मैदान पर आते हैं तो विरोधी डर से कांप जाते हैं| कभी कभी वोह एक बॉल पे ही 2 चौके मार देते हैं| भारत को 20-20 विश्व कप से जल्दी बाहर करने का श्रेय उन्हे ही जाता है | सारे देश में यही चर्चा है कि उनका IPL मूल्य 10 करोड़ कैसे हुआ जबकि वे तो अमुल्य हैं |
=== अंतर्राष्ट्रीय कैरियर ===
2008-2009 के रणजी ट्राफी में अप्रभावशाली खेल के बाद, जिसमें वह विकेट-लेने वालों की सूची में आखिरी थे और बल्लेबाजी योगदान में साठवें स्थान पर आये थे, जडेजा को जनवरी 2009 में श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई (ODI) श्रृंखला के लिए भारतीय टीम के लिए बुलाया गया था.उनके अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत 8 फरवरी 2009 को इस श्रृंखला के फाइनल मैच में हुई जहां उन्होंने भाग्यशाली 60* रन बनाए, हालांकि भारत मैच हार गया. 2009 के विश्व ट्वेंटी20 (World Twenty20) में जडेजा की भारत के लिए इंग्लैंड के विरुद्ध हार में अपेक्षित रन रेट न बना पाने के लिए आलोचना की गयी थी.