"विकिपीडिया:प्रबन्धन अधिकार हेतु निवेदन": अवतरणों में अंतर

बेहतर स्थान
पंक्ति 101:
<small>"Hemant, checkuser proceeds with the request under certain circumstances, which include disruption, vote-stacking, etc. Assuming he is a sock of Lovysinghal (which I don't believe at all), he hasn't done anything disruptive or detrimental to the project. The discussion you are referring to is null and void as Hindi Wikipedia policy allows de-sysoping of a user only in case of clear abuse. Thus far you haven't established that. It's plain and simple. If x/he wanted to !vote in the discussion he could have used his/her old account instead of creating a new one. How it is a vote-stacking? The net support/oppose in this pro/con !voting would have remained the same. How much brains do you need to figure out why your request doesn't make any sense? I don't want to get in another argument, so I'm just reminding you that checkuser is not for fishing. The rest is for checkuser to decide."</small><br>
इसे और अन्य प्रमाणों को देखते हुए सदस्य फैसला करें कि क्या बिल जैसे लोग हिन्दी विकि पर किसी योगदानकर्ता को टिके रहने देना चाहते हैं? और बिल विलियम कॉम्पटन को पदमुक्त करने हेतु अपना मत रखें। धन्यवाद। -[[User:Hemant_wikikosh|<font color="darkblue">Hemant wikikosh</font>]]<sup>[[सदस्य वार्ता:Hemant_wikikosh|<font color="blue ">वार्ता</font>]]</sup> 16:25, 25 मार्च 2013 (UTC)
 
{{सही}} समर्थन। मैं अनुनाद जी के प्रस्ताव का समर्थन करता हूँ कि हिन्दी विकि के हित में बिल विलियम कॉम्प्टन को प्रबन्धक पद से हटाया जाना चाहिए।
--विप्र 11:36, 28 मार्च 2013 (UTC)
 
===समर्थन===
Line 108 ⟶ 107:
{{सही}} समर्थन। इसका नवीनतम उदाहरण इसी सन्देश को शून्य में विलीन कर देने का बिल महोदय का कारनामा है (जिसे मैंने पुनःस्थापित किया है)। जो कि इस मनोवृत्ति का प्रमाण है कि जो मेरे पक्ष में है वह अच्छा, जो मेरे विरुद्ध है वह नीतिविरुद्ध। ध्यान रहे, हाल ही के एक प्रस्ताव की तरह यह किसी को ब्लॉक करने का प्रस्ताव नहीं है, केवल प्रबन्धक पद से हटाने का प्रस्ताव है। अतः पूर्णतया मानवोचित और न्यायोचित है। हिन्दी विकि पर ऍडिट और कई रचनात्मक कार्य तो प्रबन्धक रहे बिना भी किये जा सकते हैं। केवल डिलीट आदि नहीं कर पायेंगे। धन्यवाद। -[[User:Hemant_wikikosh|<font color="darkblue">Hemant wikikosh</font>]]<sup>[[सदस्य वार्ता:Hemant_wikikosh|<font color="blue ">वार्ता</font>]]</sup> 15:12, 13 मार्च 2013 (UTC)
 
{{सही}} समर्थन। अनुनाद जी ने बिल साहब के ऊपर नि:संदेह गंभीर आरोप लगाए हैं । विकिपीडिया के महत्वपूर्ण पन्नों से गुजरते हुये मुझे भी कई जगहों पर यह महसूस हुआ कि बिल साहब ने कुटिल सदस्यों का एक गुट बनाकर सरल प्रकृति के सदस्यों को बात-बात पर परेशान और हतोत्साहित करके हिन्दी विकि से विमुख किया है जिससे हिन्दी विकि लगभग ठप पड़ गई है। एक प्रबन्धक को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष साधनों के आधार पर न्यायोचित निर्णय लेने का अधिकार होता है न कि पक्षपात और मिथ्याभिमान के आधार पर । गुटबाजी से अभिव्यक्ति का लोकतन्त्र ही समाप्त नहीं होता अपितु प्रबन्धक के निर्णय पर हमेशा संदेह बना रहता है । यह आरोप निराधार नहीं है, इसलिए मेरी समझ से बिल जी के साथ-साथ उनके समस्त प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष साहियोगियों को ब्लॉक कर दिया जाना चाहिए ।"' मैं इस निवेदन का पुरजोर समर्थन करती हूँ। <b> [[User:Mala chaubey|<font color="blue">Mala chaubey</font>]]</b><sup> ([[User talk:Mala chaubey|वार्ता]])</sup> 13:55, 17 मार्च 2013 (UTC)<br>
{{सही}} समर्थन। मैं अनुनाद जी के प्रस्ताव का समर्थन करता हूँ कि हिन्दी विकि के हित में बिल विलियम कॉम्प्टन को प्रबन्धक पद से हटाया जाना चाहिए।
 
--विप्र 11:36, 28 मार्च 2013 (UTC)
<strike>{{सही}} बात [[सदस्य:अनुनाद सिंह|अनुनाद जी]] की ही नहीं बल्कि उन सभी विकीपीडिया प्रेमियों की है जो योगदान तो देना चाहते हैं परन्तु अपना समय बरबाद करना नहीं चाहते। क्योंकि ये लोग उसे मिटाने में जरा भी संकोच नहीं करते। पता नहीं इन्हें किसने और क्या सोचकर प्रबन्धकीय अधिकार प्रदान किये। मैं उपरोक्त [[User:Hemant_wikikosh|हेमन्त जी]] की बात से शत प्रतिशत सहमत हूँ किन्तु उन लोगों से बिल्कुल नहीं जो छद्म नाम से [[अंग्रेजी]] का सहारा लेकर हिन्दी विकिपीडिया को संचालित कर रहे हैं। मेरी अनुनाद जी से कोई दोस्ती नहीं और बिल से कोई दिली दुश्मनी नहीं। उन्हें स्वयं ही अपनी कार्य पद्धति के बजाय पहले तो स्वयं अपनी वर्तनी सुधारनी चाहिये। विकीपीडिया एक बहुत विशाल संगठन है एक दो के रहने न रहने से कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला। आशा है प्रशासक गण इस ओर समुचित ध्यान देंगे इन्हीं चन्द शब्दों के साथ। आप सबका '''अवधेश पाण्डेय'''[[User:Awadhesh.Pandey|Awadhesh.Pandey]] ([[User talk:Awadhesh.Pandey|वार्ता]]) 18:42, 17 मार्च 2013 (UTC)</strike> -- '''अमान्य''' (कठपुतली खाता)