"जिब्राल्टर": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 80:
जिब्राल्टर नगर नया बसा है। प्राचीन नगर की प्राय: सभी पुरानी महत्वपूर्ण इमारतें युद्ध (१७७-८३) में नष्ट हो गई। वर्तमान नगर 'राक' के उत्तरी-पश्चिमी भाग में ३/१६ वर्ग मील के क्षेत्रफल में फैला है। इसके अतिरिक्त समुद्र का कुछ भाग सुखाकर स्थल में परिणत कर लिया गया है। नगर का मुख्य व्यापारिक भाग समतल भाग में है। समतल के उत्तर की ओर ऊँचे असमतल भागों में लोगों के निवासस्थान तथा दक्षिण की ओर सेना के कार्यालय तथा बेरक हैं। यहाँ एक सैनिक हवाई अड्डा भी है। जिब्राल्टर कोयले के व्यापार का मुख्य केंद्र था, पर तेल से [[जलयान|जलयानों]] के चलने के कारण इस व्यापार में अब अधिक शिथिलता आ गई है।
==नाम==
इसका नाम सातवीं सदी के पर्बरबर्बर मुस्लिम सेनानी [[तारिक़ अल जायदज़ियाद]] के नाम पर रखा गागया था । यहाँ की चट्टानों को अरबी में ''जबल अल तारिक़'' (तारिक का पहाड़) कहा गया जो स्पेनिश इलाकों में जिब्राल्टर के नाम से जाना गया ।
 
== बाहरी कड़ियाँ ==
{{Commonscat|Gibraltar|जिब्राल्टर}}