"कहावतें": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
आम बोलचाल की भाषा में कहावतों की बहुत महत्‍वपूर्ण भूमिका रहती है। भारत में हर कोस (तीन किलोमीटर का अंतराल) पर भाषा बदल जाती है। ऐसे में क्षेत्र विशेष की आंचलिक कहावत का अर्थ वहां का स्‍थानीय बंदा तो आसानी से समझ जाता है लेकिन बाहर के व्‍यक्ति के लिए इसे समझना थोडा मुश्किल है। आरंभिक तौर पर बता भी दिया जाए कि इस कहावत का यह अर्थ है इसके बावजूद बाहर का व्‍यक्ति आंचलिक खुशबू से महरूम ही रहता है। कई कहावतें ऐसी भी होती हैं जिनका अर्थ एक ही होता है लेकिन हर क्षेत्र में उसे विशेष अंदाज और भिन्‍न अर्थ के साथ बोला और समझा जाता है।
 
'''आम लोगों के लिये अति उपयोगी तथ्यों को प्रकट करने वाले संक्षिप्त किन्तु महत्वपूर्ण कथनों को कहावतें कहा जाता है।''' कहावतें प्रायः सांकेतिक रूप में होती हैं। थोड़े शब्दों में कहा जाये तो "जीवन के दीर्घकाल के अनुभवों को छोटे वाक्य में कहना ही कहावतें होती हैं।"
 
जिस प्रकार से अलंकार काव्य के सौन्दर्य को बढ़ा देता है उसी प्रकार कहावतों का प्रयोग भाषा के सौन्दर्य सौन्दर्य को बढ़ा देता है। बोलचाल की भाषा में कहावतों के प्रयोग से वक्ता के कथन के प्रभाव में वृद्धि होती है और साहित्यिक भाषा में कहावतों के प्रयोग से साहित्य की श्रीवृद्धि होती है।
 
जिस भाषा में जितनी अधिक कहावतें होती हैं उस भाषा का मान उतना ही अधिक होता है। प्रायः एक भाषा के कहावतों को अन्य भाषाओं के द्वारा मूल या बदले हुये रूप में अपना भी लिया जाता है।
 
==बाह्य सूत्र==
* [http://kahawatein.blogspot.com हिन्दी की बोलियों की कहावतें]
* [http://proverbs.agoodplace4all.com/english/ अंग्रेजी कहावते - हिन्दी भावार्थ]
[[श्रेणी:भाषा]]
[[श्रेणी:साहित्य]]