"विकिपीडिया वार्ता:हमें सम्पर्क करें": अवतरणों में अंतर

Moved talk from the article
Talk page is only for discussion about the corresponding page
पंक्ति 1:
== ये भेदभाव या विसंगति क्यों? ==
 
श्रेणी निर्माण एक उलझी हुई प्रक्रिया है ,इसमे भेदभाव तथा विसंगति साफ़ नजर आती है ,जब कोई सवाल इस पर उठाता हूँ तो कोई जवाब नही आता ,ज़रा भारत के विश्वविद्यालय श्रेणी को ही लीजिये, कोई प्रबंधक महोदय उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय के नाम से एक उपश्रेणी बना देते है लेकिन भारत के अन्य राज्यों मसलन तमिलनाडु या केरल हेतु कोई उप श्रेणी क्यों नही बना दी गयी ?
मैंने कई बार ख़ुद कोशिस की उपश्रेणी निर्माण की लेकिन मुझे नही आती ,क्या कोई मुझे सीखा देगा --[[सदस्य:Abhimanyu.singhyadav|[[अभिमन्यु]]</b><sup>[[सदस्य वार्ता:Abhimanyu.singhyadav|संदेश</font>]]</sup>]] ०६:४०, ५ फरवरी २००९ (UTC)
:प्रिय अभिमन्यु जी, विकिपीडिया पर श्रेणी निर्माण किसी भी लेख का एक अत्यन्त महत्वपूर्ण भाग है । इसके लाभ इस प्रकार हैं ।
# लेखो को आसानी से खोजा जा सकता है ।
# लेखों को आपस में जोडने मैं सहायक हैं ।
# ये इसी प्रकार से है जिस प्रकार से हम कम्प्युटर में कोई फोल्डर बनाते है और उसमे अनेक सम्बन्धित वर्ड फाईल का संग्रह करते हैं । एक श्रेणी में अनेक उप श्रेणियां हो सकती हैं । आपका दिया उदाहरण ही लेते हैं - '''भारत के विश्वविद्यालय''' एक श्रेणी हैं अब हम उसमें भारत में स्थित सभी विश्वविद्यालयो के लेख बनाते हैं । हम जानते है कि भारत एक देश है उसमे अनेक राज्य और अनेक केन्द्र प्रशाशित राज्य मौजूद हैं । अब हम '''भारत के विश्वविद्यालय''' नामक श्रेणी में दो उप श्रेणियां बना सकते है जो होंगी '''राज्यो में स्थित''' और '''केन्द्र प्रशाशित राज्यो में स्थित विश्वविद्यालय''' (यहां पर विश्वविद्यालयों की भौतिक् स्थिति के अनुसार श्रेणिया है)<br />
उदाहरण के लिए
#[[इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय]] और
#[[कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय]]
जहां [[ईग्नू]] नई दिल्ली में स्थित है वहीं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा में है ।
: अब और अन्तर देखते हैं (श्रेणियो के संदर्भ में जो है। (१)'''स्थिति''' (२)'''संचालन''' (३)'''शिक्षा पद्धति''' आदि )
*[[इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय]]
#केन्द्र सरकार द्वारा संचालित (हमारे देश में इस समय [http://en.wikipedia.org/wiki/Central_University_(India) २४]केन्द्रीय विश्वविद्यालय जो विभीन राज्यो और केन्द्र शासित् राज्यो में स्थित हैं )
#दूर शिक्षा पद्धति
*[[कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय]]
#राज्य सरकार द्वारा संचालित
#रेगुलर शिक्षा पद्धति
अभी तक '''हरियाणा के विश्वविद्यालय''' नाम से उप श्रेणी का निर्माण नही हुवा है, आप बना सकते है इसके लिए आपको बस ये करना है कि [[कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय]] के लेख में जाकर '''हरियाणा के विश्वविद्यालय''' नाम से श्रेणी बना दें । सेव करने के बाद वह लाल रंग में दिखेगा अब इस पर क्लिक करके वहां पर श्रेणी:भारत के विश्वविद्यालय लिखे इस प्रकार से '''हरियाणा के विश्वविद्यालय''' अब श्रेणी:भारत के विश्वविद्यालय की उप श्रेणी बनेगी । यही मजा है तो मजे लिजिए और सभी कमियों को पूरा कर दिजिए ।
--[[सदस्य:Rajeevmass|राजीवमास]] ०८:१९, ५ फरवरी २००९ (UTC)
 
==नमस्‍कार==
मैं अनिल शर्मा एक पत्रकार हूं और 1984 से अपने पत्रकारिता कैरियर की शुरूआत हिन्‍दी दैनिक राजस्‍थान पत्रिका से की थी। अभी मैं अपनी हिन्‍दी मासिक दैनिक राजस्‍थान टुडे शुरू करने में जुटा हुआ हूं। मै विकी‍पीडिया में योगदान देना चाहता हूं। इस लिहाज से मैंने आज ही दिन में ''अनिल शर्मा'' के नाम से अपनी सदस्‍य अकाउंट खोला था। मगर राजस्‍थान से अनिल शर्मा नाम से कई पत्रकार है। इस लिहाज से मैंने अपना सदस्‍य नाम ''अनिल शर्मा, संपादक, राजस्‍थान टुडे ''करना चाहा मगर मुझे कोई तरीका नही मिला। इस कारण मैंने अपना नया खाता खोलना चाहा। मगर वह भी नही हुआ। तब मैने अंग्रेजी में ''Anil Sharma, Editor, Rajasthan Today '' ने नाम से खाता खोला। वह खुल तो गया मगर मैं हिन्‍दी वाले विभाग मैं लॉइन नही हो पाया। मेरी इच्‍छा है कि या तो मैं ''अनिल शर्मा, संपादक, राजस्‍थान टुडे '' ने नाम से नया खाता खोलूं या '' अनिल शर्मा'' के नाम से अपने खाते का नाम बदल लूं। क्‍या संभव है। कृपया मुझे दिशा निर्देश दे और जवाब '' anilsharma61@gmail.com'' पर प्रेषित करे। मैंने अभी तक अपने खाते की पुष्टि का मेल नहीं भेजा है। सही/= अनिल शर्मा
परियोजना पृष्ठ "हमें सम्पर्क करें" पर वापस जाएँ