"मम्मी": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
[[File:Momias del Llullaillaco en Salta (Argentina).jpg|thumb|मम्मी]]
'''मम्मी''' (Mummy) एक संरक्षित [[शव]] को कहते हैं जिसके अंग एवं त्वचा को जानबूझकर या बिना बूझे-समझे ही किसी विधि से संरक्षित कर दिया जाता है। संरक्षित करने के लिये उचित [[रसायन|रसायनों]] का प्रयोग, अत्यन्त शीतल वातावरण, बहुत कम [[आर्द्रता]], बहुत कम हवा आदि की तकनीकें अपनायीं जाती हैं। वर्तमान में जो सबसे पुरानी मम्मी ज्ञात है वह ६००० वर्ष पुरानी मम्मी है जो सन् १९३६ में मिली थी। [[मानव]] एवं अन्य जानवरों की मम्मी पूरे संसार यत्र-तत्र में मिलती रहीं हैं।smmdmaeiqwkflsnfdghndfvf
 
 
 
 
 
प्राचीन मिस्र की सर्वविदित ममियों के अलावा एशिया तथा दक्षिण अमेरिका के बहद शुष्क भागों में भी ममियाँ बनाने का चलन पाया जाता है चीन के झिन्जियांग प्रान्त्मे १००० से अधिक ममियाँ पाई गई है ,सबसे प्राचीन ममी एक बच्चे की चिली के कैमरोन्स घाटी मे पाई गई है जो लगभग ५०५० ईसापूर्व की मानी जाती है
 
 
 
{{व्युत्पत्ति और अर्थ}}
 
अंग्रेजी शब्द मम्मी भी मध्यकालीन लैटिन Mumia, मध्ययुगीन अरबी शब्द mūmiya (مومياء) से उधार लेने से व एक फारसी शब्द मां (मोम), और जिसका एक अर्थ बिटुमिनस पदार्थ से घिरा हुआ या "कोलतार" (यह भी देखें:. Mummia). मध्यकालीन लैटिन और मध्ययुगीन अंग्रेजी मध्यकालीन अरबी भाषा में एक ही अर्थ था. "सुखाकर लाश संरक्षित करना " का अर्थ परवर्ती मध्यकाल के दौरान विकसित हुआ अंग्रेजी में एक "ममियों के पदार्थ की चिकित्सा तैयारी" के लिए एक शब्द "ममी " के रूप में दर्ज किया गयाईसवी सन 1400,
 
 
 
 
"https://hi.wikipedia.org/wiki/मम्मी" से प्राप्त