"फ़्लिकर": अवतरणों में अंतर

छो Bot: Migrating 50 interwiki links, now provided by Wikidata on d:q103204 (translate me)
No edit summary
पंक्ति 16:
}}
 
'''फ़्लिकर''' (''Flickr'') एक छवि एवं विडीयो साझा करने वाला जालस्थल और संजाल सेवा परिकर है। यह एक ऑनलाइन समुदाय मंच भी हैं जिसे [[वेब २.०]] विनियोग का प्रारम्भिक उदाहरण भी माना जाता है। यह वेबसाइट सन २००४ में लुडीकॉर्प द्वारा बनाई गई थी, जिसे सन् २००५ में याहू! द्वारा खरीद लिया गया। याहू! द्वारा जारी की गई २०११ की रिपोर्ट के अनुसार फ़्लिकर में ५.१ करोड़ सदस्य हैं।
 
== इतिहास व विकास ==
फ़्लिकर को लुडीकॉर्प, एक वैंकूवर (कनाडा) स्थित कंपनी ने फरवरी २००४ में शुरू किया गया था. फ़्लिकर के प्रारंभिक संस्करणों में वास्तविक-समय फोटो विनिमय की क्षमताओं के साथ फ़्लिकर लाइव (FlickrLive) नामक एक चैट रूम पर जोर दिया गया, जिसे बाद में हटा दिया गया.
 
==विशेषताएँ==
===अकाउंट (खाता)===
वर्तमान समय में फ़्लिकर में तीन प्रकार के खाते होते हैं, मुफ़्त, विज्ञापन मुक्त एवं डबलर (Doublr)। मुफ़्त खाते मे १ टेराबाइट की जगह उपलब्ध होती है, जैसा कि नाम से पता चलता है विज्ञापन मुक्त खाते में विज्ञापन नहीं दिखाये जाते एवं डबलर खाते मे २ टेराबाइट कि जगह होती है।
 
== बाहरी कड़ियाँ ==