"अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 1:
'''अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान''' या एम्स (AIIMS) [[दिल्ली]] में स्थित [[भारत]] का बेहतरीनउत्कृष्ट अस्पतालचिकित्सा संस्थान है। इसकी स्थापनाआधारशिला वर्ष1952 १९५६में मेरखी हुईगई थी।और इसका सृजन 1956 में संसद के एक अधिनियम के माध्‍यम से एक स्‍वायत्त संस्‍थान के रूप में स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के सभी पक्षों में उत्कृष्‍टता को पोषण देने के केन्‍द्र के रूप में कार्य करने हेतु किया गया। एम्स चौक [[दिल्ली]] के [[रिंग मार्ग, दिल्ली|रिंग मार्ग]] पर पड़ने वाला चौराहा है।है, इसे [[औरोबिंदो मार्ग]] काटता है।
 
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान की स्‍थापना सभी शाखाओं में स्‍नातक और स्‍नातकोत्तर चिकित्‍सा शिक्षा में अध्‍यापन के पैटर्न विकसित करने के उद्देश्‍य से राष्‍ट्रीय महत्‍व के एक संस्‍थान के रूप में की गई थी, ताकि भारत में चिकित्‍सा शिक्षा के उच्‍च मानक प्रदर्शित किए जा सकें तथा स्‍वास्‍थ्‍य गतिविधि की सभी महत्‍वपूर्ण शाखाओं में कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु उच्‍चतम स्‍तर की शैक्षिक सुविधाएं एक ही स्‍थान पर लाने और स्‍नातकोत्तर चिकित्‍सा शिक्षा में आत्‍मनिर्भरता पाई जा सके।
 
संस्‍थान में अध्‍यापन, अनुसंधान और रोगियों की देखभाल के लिए व्‍यापक सुविधाएं हैं। एम्‍स द्वारा स्‍नातक और स्‍नातकोत्तर दोनों ही स्‍तरों पर चिकित्‍सा तथा पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में अध्‍यापन कार्यक्रम चलाए जाते हैं और यह छात्रों को अपनी ही डिग्री देता है। यहां 42 विषयों में अध्‍यापन और अनुसंधान आयोजित किए जाते हैं। एम्‍स में एक नर्सिंग महाविद्यालय भी चलाया जाता है और यहां बी. एससी. (ऑन) नर्सिंग पोस्‍ट प्रमाण पत्र डिग्री के लिए छात्रों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
 
एम्‍स द्वारा हरियाणा के [[वल्‍लभ गढ़]] में व्‍यापक ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल केन्‍द्र में 60 बिस्‍तरों वाले अस्‍पताल का भी प्रबंधन किया जा रहा है और यहां सामुदायिक उपचार के लिए केन्‍द्र के माध्‍यम से लगभग 2.5 लाख आबादी को स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं दी जाती हैं।
 
==विशेषज्ञता केन्‍द्र==
Line 101 ⟶ 107:
 
== बाहरी कड़ियाँ ==
* [http://www14.aiims139.edu245.2/aiimshindi/index.html अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का आधिकारिक जालस्थल]
 
{{रिंग मार्ग}}