"अमरकांत": अवतरणों में अंतर

छो Bot: अंगराग परिवर्तन
पंक्ति 13:
* '''कहानी-संग्रह''' - जिन्दगी और जोंक , देश के लोग, मौत का नगर , कुहासा
* '''उपन्यास''' - सूखा पत्ता, काले उजले दिन, सुख जीवी, बीच की दीवार
i. कहानी संग्रह :
1. ‘जिंदगी और जोंक’ 2. ‘देश के लोग’ 3. ‘मौत का नगर’ 4. ‘मित्र मिलन तथा अन्य कहानियाँ’ 5. ‘कुहासा’ 6. ‘तूफान’ 7. ‘कला प्रेमी’ 8. ‘प्रतिनिधि कहानियाँ’ 9. ‘दस प्रतिनिधि कहानियाँ’ 10. ‘एक धनी व्यक्ति का बयान’ 11. ‘सुख और दुःख के साथ’ 12. ‘जांच और बच्चे’ 13. ‘अमरकांत की सम्पूर्ण कहानियाँ’ (दो खंडों में) 14. ‘औरत का क्रोध’ ।
ii. उपन्यास :
1. ‘सूखा पत्ता’ 2. ‘काले-उजले दिन’ 3. ‘कंटीली रह के फूल’ 4. ‘ग्राम सेविका’ 5. ‘पराई डाल का पंछी’ बाद में ‘सुखजीवी’ नाम से प्रकाशित 6. ‘बीच की दीवार’ 7. ‘सुन्नर पांडे की पतोह’ 8. ‘आकाश पक्षी’ 9. ‘इन्हीं हथियारों से’ 10. ‘विदा की रात’ 11. लहरें ।
iii. संस्मरण :
1. ‘कुछ यादें’, ‘कुछ बातें’ 2. ‘दोस्ती’ ।
iv. बाल साहित्य :
1. ‘नेऊर भाई’ 2. ‘वानर सेना’ 3. ‘खूँटा में दाल है’ 4. ‘सुग्गी चाची का गाँव’ 5. ‘झगरू लाल का फैसला’ 6. ‘एक स्त्री का सफर’ 7. ‘मँगरी’ 8. ‘बाबू का फैसला’ 9. दो हिम्मती बच्चे ।
v. संप्रति :
अमरकांत रचनाधर्मी साहित्यकार हैं वे आज भी लेखन से जुड़े हैं वर्तमान में वे पत्रकार जीवन पर आधारित एक उपन्यास ‘खबर का सूरज आकाश में’ के लेखन में रत हैं।
 
== साहित्यिक वैशिष्ट्य ==