"मराठी साहित्य": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 14:
 
== तुकाराम तथा रामदास ==
[[चित्र:Tukaram by Raja Ravi Varma.jpg|right|thumb|300px200px|सन्त तुकाराम]]
17वीं शती में तुकाराम तथा [[समर्थ रामदास|रामदास]] ने एक ही समय धर्मजागृति का व्यापक कार्य किया। ज्ञानदेवादि [[वारकरी संप्रदाय]] के अधिकारियों द्वारा निर्मित धर्ममंदिर पर तुकाराम के कार्य ने मानों कलश बैठाया। पोथी पंडितों के अनुभवशून्य वक्तव्यों तथा कर्मकांड के नाम पर दिखलाए जानेवाले ढोंग का भंडाफोड़ करने में तुकाराम की वाणी को अद्भूत ओज प्राप्त हुआ। फिर भी जिस साधक अवस्था से उन्हें जाना पड़ा उसका उनके द्वारा किया हुआ वर्णन काव्य का उत्कृष्ट नमूना है।