"माधव निदान": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
'''माधवनिदानम्''' [[आयुर्वेद]] का प्रसिद्ध प्राचीन ग्रन्थ है। इसका मूल नाम 'रोगविनिश्चय' है। यह [[माधवकर]] द्वारा प्रणीत है।है इसकाजो मूलआचार्य नामइन्दुकर 'रोगविनिश्चय'के है।पुत्र थे और ७वीं शताब्दी में पैदा हुए थे।
 
एक ही ग्रन्थ द्वारा तत्कालीन समस्त रोगों के [[निदान]] के लिये इस ग्रन्थ का निर्माण किया गया था। चिकित्सकों द्वारा रोगों के निदान में उत्पन्न तत्कालीन सभी कठिनाइयों का समाधान इस ग्रन्थ में उपस्थित था। अतः इस ग्रन्थ को रोगनिदान के सर्वश्रेष्ठ ग्रन्थ के रूप में चिकित्सा-जगत में मान्यता मिली। इस ग्रन्थ की महत्ता का वर्णन परवर्ती आचार्यों ने '"निदाने माधवः श्रेष्ठः"' कहकर किया है तथा लघुत्रयी के अन्तर्गत इसे स्थान दिया गया है। माधवकर ने इस ग्रन्थ के अन्त में लिखा है कि सभी रोगों के सम्यक् विनिश्चय के लिए अन्य ग्रन्थों एवं तत्कालीन चिकित्सा-जगत में प्रचलित सर्वश्रेष्ठ नैदानिक विषय-सामग्री को एकत्र करके इस ग्रन्थ में सङ्कलित किया गया है।