"पूर्वानुमान": अवतरणों में अंतर

छो Bot: Migrating 5 interwiki links, now provided by Wikidata on d:q1043197 (translate me)
छो clean up, replaced: एपल → एप्पल AWB के साथ
पंक्ति 1:
{{स्रोतहीन|date=सितंबर 2011}}
अज्ञात स्थितियों में तर्कपूर्ण आकलन (estimation) करने को '''भविष्यवाणी''' (Forecasting) कहते हैं। जैसे दो दिन बाद किसी स्थान के मौसम के बारे में अनुमान लगाना, एक वर्ष बाद किसी देश की आर्थिक स्थिति के बारे में कहना आदि भविष्यवाणी हैं। भविष्यवाणी के साथ अनिश्चितता और खतरा (Risk) का घनिष्त सम्बन्ध है। आधुनिक युग में भविष्यवाणी के अनेकानेक उपयोग हैं; जैसे - ग्राहक की मांग की योजना बनाना।
 
== कुछ भविष्यवाणियाँ जो सत्य नहीं हुईं ==
* रेलगाड़ी के विकास ने विश्व भर में क्रांति ला दी, किन्तु इसे भी कई प्रकार के विरोध का सामना करना पड़ा। यूनिवर्सिटी कालेज, लन्दन के विद्वान प्रोफेसर डा लार्डर ने घोषणा की थी कि तेज गति से रेल यात्रा सम्भव नहीं है।
 
* '''हवा से भारी उड़ने वाली मशीनों का निर्माण असम्भव है''' : प्रख्यात वैज्ञानिक एवं वहाँ की रायल सोसायटी के अध्यक्ष [[लार्ड केल्विन]] ने १८९५ में यह भविष्यवाणी की थी.किन्तु इंसान उड़ा और वह भी सन १९०३ में ही । एडिसन ने भी इसके कुछ वर्ष पहले यह घोषणा की थी कि उड़ने वाली मशीन का निर्माण सम्भव नहीं है।
 
* '''दुनिया में इससे बड़ा विमान कभी नहीं बनेगा''' : 1933 में बोइंग 247 की उडा़न देखने के बाद बोइंग के एक इंजीनियर ने ये बात कही थी कि इससे बड़ा विमान कभी नहीं बनेगा। उस विमान में 10 लोगों के बैठने की जगह थी। इसी तरह 1904 में प्रोफेसर ऑफ स्ट्रेटजी मार्सेल फर्डिनांड फोच ने कहा था कि एयरोविमान इंटरेस्टिंग खिलौने हैं, लेकिन युद्ध के लिए उनका कोई इस्तमाल नहीं है।
पंक्ति 23:
* '''यू-ट्यूब (YouTube) चलेगा नहीं''' : ये बात यूट्यूब के किसी कंपिटिटर ने नहीं, इसके को-फाउंडर स्टीव चेन ने मार्च 2005 में कही थी। उनका कहना था कि मैं जितने वीडियो देखना चाहता हूं, उतने वीडियो हैं ही नहीं। उस समय यू ट्यूब पर सिर्फ 50 वीडियो थे। दो साल बाद यूट्यूब पर 1.32 लाख वीडियो आ गए। यूट्यूब का जादू ऐसा चला कि गूगल ने 1.65 अरब डॉलर के शेयर देकर यूट्यूब को खरीद लिया। हाल ही में एक नामी एनालिस्ट संदीप अग्रवाल ने अंदाजा लगाया है कि इस वीडियो साइट से इस साल 180 से 200 अरब डॉलर की कमाई होगी।
 
* '''आईपॉड? एक साल से पहले ही खत्म हो जाएगा''' : ये बात ज्यादा पुरानी भी नहीं है। एम्सस्टार्ड के फाउंडर सर एलेन माइकेल सुगर ने फरवरी 2005 में कहा था कि आईपॉड अगले क्रिसमस तक अपनी मौत मर जाएगा। दरअसल एम्सस्टार्ड और एपलएप्पल कंप्यूटर्स में पर्सनल कंप्यूटर मार्केट पर कब्जा जमाने की जंग छिड़ी हुई थी। आप देख ही रहे हैं कि आईपॉड इस समय दुनिया का सबसे पॉपुलर गैजेट्स है और दुनिया इसकी दीवानी है। अक्टूबर में दनिया में 1.1 करोड़ आईपॉड बिके।
 
* स्पैम की समस्या खत्म हो जाएगी (बिल गेट्स, २००४ में)