"अनिता बोस फाफ": अवतरणों में अंतर

जर्मन अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ
नया पन्ना {{काम जारी}}
(कोई अंतर नहीं)

06:38, 19 नवम्बर 2013 का अवतरण

अनिता बोस फाफ (अंग्रेजी: Anita Bose Pfaff, जन्म: नवम्बर 1942 वियेना,वर्तमान नाम: Anita Schenkl Pfaff) एक जर्मन अर्थशास्त्री है। वह ऑग्सबर्ग यूनीवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुकी है। इस समय वह राजनीति में सक्रिय हैं।

भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी नेता सुभाष चन्द्र बोस और उनकी ऑस्ट्रियन पत्नी एमिली शैंकी की एकमात्र सन्तान हैं। जब उनके पिता सन् 1934 में वियेना अपना इलाज कराने गये थे उस समय उन्हें वहाँ काफी समय तक ठहरना पड़ा। उन दिनों एक किताब लिखने के लिये उन्हें अंग्रेजी जानने वाली एक महिला सचिव की जरूरत हुई। इसके लिये उन्होंने जून 1934 में एमिली शैंकी को अपना सचिव नियुक्त कर लिया।

बोस और एमिली एक दूसरे के नजदीक आ गये और उन्होंने आपस में शादी कर ली। उन दोनों के संसर्ग से अनीता का जन्म हुआ।.अगस्त 1945 में जब बोस का विमान दुर्घटना में देहान्त हुआ उस समय अनीता बहुत छोटी बच्ची थी। दुर्घटना से पूर्व सुभाष अपनी पुत्री को देख आये थे। अनिता बोस नाम उन्होंने ही दिया था।

परन्तु सुभाष अनिता की परवरिश न कर सके इस कारण वियेना में लोग उसे अनिता शेंकी फाफ (अं: Anita Schenkl Pfaff) के नाम से जानने लगे।