"आरुषि हेमराज हत्याकाण्ड": अवतरणों में अंतर

{{Infobox civilian attack}}
पंक्ति 25:
डॉ राजेश तलवार व डॉ नूपुर तलवार के नोएडा सेक्टर-25 स्थित जलवायु विहार के फ्लैट नम्बर एल-32 के अन्दर पाँच वर्ष पूर्व 15 मई 2008 की रात जो कुछ हुआ उसकी खबर सभी अखबारों की सुर्खियों में अगले दिन थी। छपी हुई खबरों के अनुसार घर में माँ-बाप के साथ उनकी बेटी (आरुषि) और उनका घरेलू नौकर हेमराज सहित केवल चार ही लोग थे<ref name="bbc 1" >{{cite web|title=क्या आरुषि तलवार हत्याकांड में मिलेगा न्याय?|author=गीता पांडे|url=http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/11/131121_arushi_geeta_vk.shtml |date=24 नवम्बर 2013|accessdate=24 नवम्बर 2013|publisher=बीबीसी हिन्दी}}</ref>
और रात के 12 से 1 बजे के बीच आरुषि व हेमराज की हत्या हो गयी। आरुषि का शव अगले दिन दोपहर उसके अपने बेडरूम में मिला जबकि हेमराज का शव दूसरे दिन उसी फ्लैट की छत पर बरामद हुआ। आरुषि के शव की हालत देखकर लगता था कि हत्यारे ने उस पर काफी तेज वार किये होंगे परन्तु इसके बावजूद आरुषि की न तो कोई चीख निकली और न किसी को कोई शोरगुल सुनायी दिया।<ref name="jagran2">{{cite web|title=आरुषि-हेमराज हत्याकांड : बात उस रात की |author=|url=http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-10885508.html |date=24 नवम्बर 2013|accessdate=24 नवम्बर 2013|publisher=[[दैनिक जागरण]]}}</ref>
[[File:Noida double murder case - Talwar apartment.svg|500px|center]]
बाद में खोजबीन करने पर जो तथ्य निकलकर सामने आये वे काफी चौंकाने वाले थे। मसलन हत्या के बाद आरुषि के कमरे में रखे मोबाइल व कम्प्यूटर रात एक से चार बजे के बीच कई बार इस्तेमाल हुए पाये गये। नौकर हेमराज और आरुषि दोनों अपने-अपने कमरों मे थे। जब सुबह झाड़ू पोंछा करने वाली नौकरानी आयी तो डाक्टर दम्पति ने अपनी बेटी की मौत के बारे में उसे बताया। रिपोर्ट करने पर पुलिस घर आयी परन्तु वह भी जल्दबाजी में घटनास्थल की तफ्तीश छोड़ हेमराज को खोजने के बहाने घर के बाहर चली गयी। एक दिन बाद जब रिटायर्ड डीएसपी के के गौतम फ्लैट की छत पर तहकीकात करने गये तो उन्हें नौकर हेमराज का शव वहाँ पड़ा मिला। हेमराज का शव मिलते ही समूचे हत्याकाण्ड की दिशा ही बदल दी और आरुषि हेमराज हत्याकाण्ड एक रहस्य बन गया। 12 नवम्बर 2013 को केस की अन्तिम सुनवाई पूर्ण करने के पश्चात् [[गाजियाबाद]] में विशेष रूप से गठित सीबीआई अदालत ने 25 नवम्बर 2013 को निर्णय सुनाना निश्चित किया।<ref name="jagran2">{{cite web|title=आरुषि-हेमराज हत्याकांड : बात उस रात की |author=|url=http://www.jagran.com/uttar-pradesh/noida-10885508.html |date=24 नवम्बर 2013|accessdate=24 नवम्बर 2013|publisher=[[दैनिक जागरण]]}}</ref>