"स्वच्छन्दतावाद": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: '''स्वच्छन्दतावाद''' (Romanticism) एक कला, साहित्य तथा बौद्धिक क्षेत्र का ए...
 
No edit summary
पंक्ति 16:
[[हिंदी]] में स्वच्छंदतावाद का प्रभाव बीसवीं सदी के दूसरे दशक में छायावादी कविता के रूप में सामने आया। हिंदी आलोचना की पारिभाषिक शब्दावली के रचनाकार डॉ. अमरनाथ के अनुसार [[हिंदी]] में स्वच्छंदतावाद का ज़िक्र सबसे पहले रामचंद्र शुक्ल के विख्यात ग्रंथ हिंदी साहित्य का इतिहास में मिलता है जहाँ उन्होंने श्रीधर पाठक को स्वच्छंदतावाद का प्रवर्त्तक करार दिया है। अमरनाथ के अनुसार छायावाद और स्वच्छंदतावाद में गहरा साम्य है। दोनों में प्रकृति-प्रेम, मानवीय दृष्टिकोण, आत्माभिव्यंजना, रहस्यभावना, वैयक्तिक प्रेमाभिव्यक्ति, प्राचीन संस्कृति के प्रति व्यामोह, प्रतीक-योजना, निराशा, पलायन, अहं के उदात्तीकरण आदि के दर्शन होते हैं।
 
==संदर्भ==
 
1. एम. क्रैंस्टन (1979), द रोमांटिक मूवमेंट, ब्लैकवेल, ऑक्सफ़र्ड.