"फर्नान्डो टोरेस": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 25:
 
 
==संघ जीविका==
रैंक दर रैंक प्रगति करते हुए टोर्रेस ने १९९८ में अपना पहला महत्वपूर्ण युवा खिताब जीता। १९९९ में, १५ साल कि उम्र मे टोर्रेस ने अट्लेटिको के सात पेशेवर अनुबन्ध पर हस्ताक्ष्रर किये। जुलाई २००३ मे, जल्दि ही संघ के आधिग्रहण के बाद चेल्सी के मालिक रोमन अब्रैमोविच ने टोर्रेस के लिये २८ मिलियन यूरो कि बोली लगाई जिसे अट्लेटिको के बोर्ड ने ख़ारिज कर दिया।
सन् २००३-०४ में सातवें स्थान पर आकर अट्लेटिको UEFA कप के लिये अर्हता प्राप्त करते करते रेह गया और २००४ में वे UEFA इन्टरटोटो कप के लिये अर्ह्त हुअ, टोर्रेस को पहली बार युरोपीयन स्तर पर प्रत्योगिता का स्वाद देते हुए।
२००६ FIFA विश्व कप के बाद उन्होंने २००५-०६ के अन्त में चेल्सी में शामिल होने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।
टोर्रेस ने २००६-०७ काल में १४ लीग गोल्स लिए। कुछ दिनों बाद खाबरों से ऐसा व्यतीत हुआ कि टोर्रेस को लेकर अट्लेटिको का लिवर्पूल के साथ समझौता हुआ था। ऐसा कहा जाता था कि इस समझौते की राशी २५ मिलियन यूरो थी।
 
==लिवरपूल==