"माइकल जॉर्डन": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 1:
{{WPCU}}
=='''परिचय'''==
[[File:MJ golf outing standing.jpg|thumb|MJ golf outing standing]]
माइकल जेफ्फेरी जॉर्डन जिनको म्. ज् के नाम से भी जाना जथा है, उनका जन्म १७ फरवरी १९६३ को ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क में हुआ था. माइकल जॉर्डन अमरीका के एक बहुत ही प्रसिद्ध बास्केटबॉल खिलड़ी हैं. इन्होने नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के द्वारा बहुत नाम कमाया है! ये एक उद्यमी हैं और बहुमत रूप से चार्लोटे बोब्कट्स के मालिक भी हैं. इनकी जीवनी जो नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन पर है, उसमे कहा गया है कि माइकल जॉर्डन इस खेल के सबसे बड़े और मशूर खिलाडी हैं. जॉर्डन अपने पीड़ी के सबसे पड़े और प्रभावित खिलड़ी थे और १९९० के दशक में दुनिया भर में न्. बी. ए को लोकप्रियक बनाने में इनकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही है. नॉर्थ कैरोलिना के चैपल हिल में ये तीन सीजन व्यवसाई के हैसियत से एक सदस्य थे और उसके बाद सन १९८४ में वे न् .बी. ए के शिकागो बुल्स से जुड़ गए. उनके खेल का प्रदर्शन इतना अछा था कि सारे लोग उनसे बहुत प्रभावित होगये. माइकल जॉर्डन को 'एयर जॉर्डन' या 'हिस एर्नेस' के नाम से भी बुलाया जाता था. सन १९९१ में इन्होने अपनी पहली न्. बी. य चैंपियनशिप जीता और उसके बाद लगातार दो साल तक इस जीत को बनाये रखा. एक वक़्त ऐसा भी था जब जॉर्डन बास्केटबॉल से निवृत्त होकर बेसबॉल में दिलचस्बी दिखाई लेकिन फिर उन्होंने अपना व्यवसाई बास्केटबॉल में ही बनाने का निर्णय लिया. जॉर्डन इस कदर मशुर थे कि वो अन्य वस्तुएं कि बेचीं में भी अपना जादू चला सकते थे. माइकल जॉर्डन एक ऐसे व्यक्ति हैं जो आज कल कि युवा पीड़ी का साहस बड़ाते हैं.
 
=='''प्रारंभिक जीवन'''==
[[File:Monumento a Michael Jordan.JPG|thumb|Monumento a Michael Jordan]]
जॉर्डन अपनी माँ-बाप के पाँच बच्चों में से चौथा बच्चा था. उसके दो भाई हैं जिनके नाम लार्र्य जॉर्डन और जेम्स र् जॉर्डन हैं साथ ही साथ एक बड़ी बेहेन डेलोरिस और एक छोटी बेहेन रोसलीन भी हैं. जॉर्डन एक बहुत ही बड़े नामी खदान से आता है. सितम्बर १९८९ में माइकल जॉर्डन ने जुआनिता वनोय से शादी कि. जॉर्डन के तीन बच्चे हैं जिन में से दो लड़के जेफ्फेरी माइकल और मार्कस जेम्स हैं और एक लड़की है जिसका नाम जस्मिन है. जनवरी ४, २००२ में जॉर्डन और उनकी पत्नी ने तलाक लेने का निर्णय लिया था क्यूंकि उनके बीचे बहुत सारे गलतफमियां थी परन्तु उन्होंने इनको खुद के दम पर सुधारने का निस्चय किया. लेकिन सुला न होने के कारण इन्होने फिर से तलाक कि मांग कि और २९ दिसंबर २००६ में ये दोनों अलग हो गए. कहा गया है कि जॉर्डन कि पत्नी, जुआनिता को १६८ मिलियन रूपए, जुर्माने के तोर पर दिया गया था. जॉर्डन का बीटा मार्कस भी अपने पिता के जैसे बास्केटबॉल में दिलचस्बी दिखाते हुए अपनी पाठशाला में खेलता था. अप्रैल २७ २०१३ को जॉर्डन ने इवेटो प्रीतो से दुबारा शादी की.
 
=='''शेर्लोट बोब्कट्स '''==
[[File:Michael Jordan UNC Jersey cropped.jpg|thumb|Michael Jordan UNC Jersey cropped]]
माइकल जॉर्डन बहुमत रूप से शेर्लोट बोब्कट्स के मालिक थे, जॉर्डन को बास्केटबॉल खेल का पूरा अधिकार दिया गया था. जॉर्डन कि पिछली सफलता के बावजूद उन्होंने विपणन अभियानों में शामिल न होने का फैसला लिया था. शेर्लोट बोब्कट्स के प्रति माइकल जॉर्डन का बहुत ही बड़ा योगदान है. २०१२-२०१३ के समय, ६६ मैच खेले गए थे जिसमे बोब्कट्स ने ७-५९ का रिकॉर्ड बनाया था. इसको देकते हुए जॉर्डन का कहना था कि वो रिकॉर्ड से बहुत खुश नहीं हैं और बहुत ही निराश हैं. २१ मई २०१३ में जॉर्डन ने बोब्कट्स का नाम होरनेट्स में बदलने का निर्णय लिया था और न्.बी.य ने इसको जुलाई १८ २०१३ में मंजूरी दी थी