"माइकल जॉर्डन": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 2:
=='''परिचय'''==
[[File:MJ golf outing standing.jpg|thumb|MJ golf outing standing]]
माइकल जेफ्फेरी जॉर्डन जिनको म्. ज् के नाम से भी जाना जथा है, उनका जन्म १७ फरवरी १९६३ को ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क में हुआ था. माइकल जॉर्डन अमरीका के एक बहुत ही प्रसिद्ध [[बास्केटबॉल]] खिलड़ी हैं. इन्होने [[नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन]] के द्वारा बहुत नाम कमाया है! ये एक उद्यमी हैं और बहुमत रूप से चार्लोटे बोब्कट्स के मालिक भी हैं. इनकी जीवनी जो नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन पर है, उसमे कहा गया है कि माइकल जॉर्डन इस खेल के सबसे बड़े और मशूर खिलाडी हैं. जॉर्डन अपने पीड़ी के सबसे पड़े और प्रभावित खिलड़ी थे और १९९० के दशक में दुनिया भर में न्. बी. ए को लोकप्रियक बनाने में इनकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही है. नॉर्थ कैरोलिना के चैपल हिल में ये तीन सीजन व्यवसाई के हैसियत से एक सदस्य थे और उसके बाद सन १९८४ में वे न् .बी. ए के [[शिकागो बुल्स]] से जुड़ गए. उनके खेल का प्रदर्शन इतना अछा था कि सारे लोग उनसे बहुत प्रभावित होगये. माइकल जॉर्डन को 'एयर जॉर्डन' या 'हिस एर्नेस' के नाम से भी बुलाया जाता था. सन १९९१ में इन्होने अपनी पहली न्. बी. य चैंपियनशिप जीता और उसके बाद लगातार दो साल तक इस जीत को बनाये रखा. एक वक़्त ऐसा भी था जब जॉर्डन बास्केटबॉल से निवृत्त होकर बेसबॉल में दिलचस्बी दिखाई लेकिन फिर उन्होंने अपना व्यवसाई बास्केटबॉल में ही बनाने का निर्णय लिया. जॉर्डन इस कदर मशुर थे कि वो अन्य वस्तुएं कि बेचीं में भी अपना जादू चला सकते थे. माइकल जॉर्डन एक ऐसे व्यक्ति हैं जो आज कल कि युवा पीड़ी का साहस बड़ाते हैं.
 
=='''प्रारंभिक जीवन'''==