"अभिकलित्र अनुकार": अवतरणों में अंतर

छो अनुनाद सिंह ने कम्प्यूटरी सिमुलेशन पृष्ठ अभिकलित्र अनुकार पर स्थानांतरित किया: यही मानक शब...
No edit summary
पंक्ति 1:
[[चित्र:2004 Indonesia Tsunami Complete.gif|right|thumb|300px|सन् २००४ की [[सुनामी]] का एनिमेशन]]
किसी [[कम्प्यूटर]] प्रोग्राम की सहायता से या कम्प्यूटरों के एक नेटवर्क की सहायता से किसी [[तन्त्र]] या उसके किसी भाग के व्यवहार की जानकारी की गणना करना '''कम्प्यूटरीअभिकलित्र सिमुलेशनअनुकार''' या 'कम्प्यूटरी सिमुलेशन' (computer simulation) कहलाता है। वर्तमान समय में प्रौद्योगिकी, प्राकृतिक विज्ञानों, सामाजिक विज्ञानों एवं अन्यान्य क्षेत्रों में कम्प्यूटरी सिमुलेशन महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। [[सिद्धान्त]] एवं [[प्रयोग]] के अलावा कम्प्यूटरी सिमुलेशन भी विज्ञान में शोध की एक अपरिहार्य विधि बन गयी है।
 
कम्प्यूटरी सिमुलेशन, कुछ मिनट में पूर्ण होने वाले एक छोटे कम्प्यूतर प्रोग्राम से लेकर घण्टों चलने वाले नेटवर्कित कम्प्यूतर और उससे भी बढकर कई दिनों तक चलने वाले सिमुलेशन के अनेक रूपों में देखे जा सकते हैं। आज का सिमुलेशन इतना विशालकाय हो गया है जिस जो कागज-पेंसिल की सहायता से सम्भव ही नहीं हो सकता था । कागज-पेंसिल से सिमुलेशन के दौर में जिस सिमुलेशन की कल्पना तक नहीं की जा सकती थी वह आज आसानी से किया जाने लगा है।