"पादप वर्गीकरण": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 38:
}}
 
'''पादप वर्गिकी''' (Plant Taxonomy) के अन्तर्गत पृथ्वी पर मिलने वाले पौधों की पहचान तथा पारस्परिक समानताओं व असमानताओं के आधार पर उनका वर्गीकरण किया जाता है। विश्व में अब तक विभिन्न प्रकार के पौधों की लगभग 4.0 लाख जातियाँ ज्ञात है जिनमें से लगभग 70% जातियाँ पुष्पीय पौधों की है प्राचीनकाल में मनुष्य द्वारा पौधों का वर्गीकरण उनकी उपयोͬगता जैसे भोजन के रूप में , रेशे प्रदान करने वाले , औषध प्रदान करने वाले आदि के आधार पर किया गया था लेकिन बाद में पौधों को उनके आकारिकीय लक्षणों (morphological characters) जैसे पादप स्वभाव, बीजपत्रों की संख्या, पुष्पीय भागों की संरचना आदि के आधार पर किया जाने लगा ।लगा। वर्तमान में पौधों के आकारिकीय लक्षणों के साथ-साथ भौगोलिक वितरण, शारीरिक लक्षणों (Anatomical characters), रासायनिक संगठन, आण्विक लक्षणों (molecular characters) आदि को भी वर्गिकी में प्रयुस्त किया जाता है। इस प्रकार पादप वर्गिकी के उपयुस्त आधारों के अनुसार निम्न प्रकार के बिन्दु स्पष्ट हो जाते है -
 
*(1. ) कोशिका वर्गिकी (Cytotaxonomy) : कोशिकीय संरचना व संगठन के आधार पर
 
*(2. ) रसायन वर्गिकी (Chemotaxonomy) : रासायनिक संगठन के आधार पर
 
*(3. ) आण्विक वर्गिकी (molecular taxonomy) : आनुवांशिक पदार्थ के आधार पर
 
 
वर्गिकी शब्द का प्रयोग सबसे पहले प्रेन्च वनस्पति शास्त्री ए. पी. डी. केण्डोले (A.P.De. Candolle) ने 1834 में अपनी पुस्तक “Theories elementaire de la botanique” (Theory of Elementary Botany) में किया तथा इसमें वर्गीकरण के सामान्य सिद्धान्तों के अध्ययन के बारे मे बताया तथा पादप वर्गिकी को इस प्रकार परिभाषित किया- :“पादप वर्गिकी वनस्पति विज्ञान की वह शाखा है जिसके अन्तर्गत पौधों की पहचान, नामकरण एवं वर्गीकरण के बारे में अध्ययन किया जाता है।''
अध्ययन किया जाता है।''
 
बाद में कैरोलस लिनीयस (Carolus Linnaeus) ने अपनी पुस्तक 'सिस्टेमा नेचुरी' (Systema Naturae) में वर्गीकरणीय विज्ञान (Systematics) शब्द का प्रयोग किया जो ग्रीक भाषा के शब्द Systema से लिया गया है जिसका अर्थ समूहबद्ध करना या साथ-साथ रखना है।
 
अत: स्पष्ट है कि वर्गिकी के अन्तर्गत निम्न कार्य प्रमुखतः सम्पन्न किये जाते है -
 
*(1. ) जाति को पहचान कर उसका पूरा विवरण प्रस्तुत करना अर्थात् आधारभूत वर्गिकी इकाई (Basic taxonomic unit) को पहचानना ।पहचानना।
 
*(2. ) सजीवों की समानताओं एवं पारस्परिक सम्बन्धों के आधार पर इन आधारभूत इकाईयों का समूहबद्द करने के तरीकों का विकास करना ।करना।
 
 
==वर्गिकी के सिद्धान्त==
 
अमेरिकन वर्गिकीविज्ञ (Taxonomist) एडवर्ड चार्ल्स बेसी (Edward Charles Bessey) ने आवृतबीजियों की जातिवृत्तीय (Phylogenetic) वर्गिकी (Taxonomy) में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिया ।दिया। पौधों में कौन सी स्थिति प्रगत (Advanced) तथा कौन सी आद्य (Primitive) है इसके निर्धारण के लिये विभिन्न वर्गिकीविज्ञों (बेसी हͬचन्सन आदि) द्वारा कु छ कुछ महत्वपूर्ण सिद्धान्तों का प्रतिपादन किया गया है जिसके प्रमुख बिन्दु निम्नलिखित है -
 
1. विकास का क्रम ऊपरी (upwards) तथा नीचे की ओर (downwards) दोनों दिशाओं में होता है ।है।
 
2. एक ही समय में पौधे के सभी अंगों में विकास समान गति से नहीं होता है ।है।
 
3. किसी एक कु ल कुल या वंश में वृक्ष एवं क्षुप (trees and shrubs) पौधे शाकीय (herbaceous) एवं आरोही (Climbers) पौधों से अͬधक आदिम (Primitive) है ।है।
 
4. बहु वर्षी (Perennials) पादप, वार्षिक (annuals) पादपों से आद्य (primitive) है ।है।
 
5. स्थलीय पादपों (terrestrial plants) से जलीय पादप (aquatic plants) विकसित हुए है तथा अͬधपादप (epiphytes), मृतोपजीवी (saprophytes) और परजीवी (parasitic) पादप सबसे प्रगत (Advance) है ।है।
 
6. द्विबीजपत्री पादप (dicotyledons) एकबीजपत्री पादपों (monocotyledons) से आद्य (primitive) है ।है।
 
7. सरल व आशाͨखत तना (की प्रवृति ) आद्य (primitive) तथा शाͨखत तना प्रगत है ।है।
 
8. पर्ण का पर्व सं ͬधयों पर एकल एवं सर्पिलाकार व्यवस्थित होना (spiral arrangement), सम्मु ख सम्मुख (opposite) चक्रिक (cyclic) रूप से व्यवस्थित होने से अͬधक आद्य (primitive) है ।है।
 
9. सरल पर्ण (Simple leaves) आद्य (primitive) तथा संयुस्त पर्ण (compound leaves) प्रगत है ।है।
 
10. ͬचरलग्न चरलग्न पर्ण (persistent leaves) आद्य तथा पर्णपाती (decicuous) पर्ण प्रगत (advanced) है ।है।
 
11. बहु तयी बहुतयी (Polymerous) पु ष्पपुष्प आद्य (primitive) है तथा अल्पतयी (oligomerous) पुष्प प्रगत (advanced) है ।है।
 
12. द्विलिंगी पुष्प आद्य तथा एकलिंगी प्रगत है ।है।
 
13. उभयलिंगाश्रयी (Monoecious) पादप आद्य तथा एकलिगाश्रयी (dioecious) पादप प्रगत है ।है।
 
14. एकल पुष्प (solitary flowers) आद्य तथा पुष्पक्रम में (विन्यास) प्रगत है ।है।
 
15. दलयुस्त पुष्प (flowers with petals) आद्य तथा दलविहीन (apetalous) या नक्ष्न पुष्प प्रगत है ।है।
 
16. पृथकदलीय पुष्प (polypetalous flowers) आद्य तथा संयुस्त दलीय (gamopetalous) प्रगत है ।है।
 
17. दल विन्यास के विकास का क्रम इस प्रकार है :
-:: व्यावर्तित (Twisted) , कोरछादी (Imbricate) , कोरस्पर्शी (Valvate)
 
18. त्रिज्यासममित (actinomorphic) पु ष्प पुष्प आद्य तथा एकव्यास सममित (zygomorphic)
पुष्प प्रगत है ।है।
 
19. जायांगधर (hypogynous) पुष्प आद्य तथा जायांगोपरिक (epigynous) पुष्प सबसे प्रगत दशा है।
 
20. बहु अण्डपता बहुअण्डपता (polycarpy) आद्य तथा अल्पअण्डपता (oligocarpy) प्रगत दशा है ।है।
 
21. वियुस्ताण्डपता (apocarpous) आद्य तथा संयुस्ताण्डपता (syncarpous) प्रगत दशा है ।है।
 
22. भ्रूणपोषी (endospermic) बीज आद्य एवं अभ्रूणपोषी (nonendospermic) बीज प्रगत है ।है।
 
23. अͬधक पुंकेसरों युस्त पुष्प आद्य तथा कम पुंकेसरों वाले प्रगत है ।है।
 
24. पृथक पुंकेसरी (polystaminous) पुष्प आद्य तथा संयुस्त पुंकेसरी (synstaminous) पुष्प प्रगत है ।है।
 
डेविस (Davis, 1967) ने इनमें कुछ और लक्षणों को सम्मिलित किया है , जो इस प्रकार है :
 
25. अननुपर्णी (exstipulate) पत्तियों की अपेक्षा अनुपर्णी (Stipulate) अͬधक आद्य है तथा स्वतंत्र अनुपर्ण (Free stipules) सलां ग अनुपर्ण की अपेक्षा आद्य है ।है।
 
26. द्विबीजपत्री पौधों में फायलोͫडक (phyllodic) पर्ण , पटलीय पर्ण की अपेक्षा प्रगत है ।है।
27. तने , शाखाओं , पत्तियों एवं सहपत्रों का कंटीलापन या व्युत्पन्न (derived) अͬधक आधु निक स्थिति है जो वातावरण के अनुकू लन के रूप में विकसित हुई है ।
 
27. तने , शाखाओं , पत्तियों एवं सहपत्रों का कंटीलापन या व्युत्पन्न (derived) अͬधक आधु निक स्थिति है जो वातावरण के अनुकू लन के रूप में विकसित हुई है ।है।
28. प्रकीर्णन एवं वितरण की आद्य इकाई बीज है , लेकिन आगे चलकर चरम स्थिति में पुष्पक्रम अथवा टम्बल वीɬस (लुढकने वाले पौधों) में पूरा पौधा ही प्रकीर्णन की इकाई बन जाता है।
 
28. प्रकीर्णन एवं वितरण की आद्य इकाई बीज है , लेकिन आगे चलकर चरम स्थिति में पुष्पक्रम अथवा टम्बल वीɬस (लुढकने वाले पौधों) में पूरा पौधा ही प्रकीर्णन की इकाई बन जाता है।
29. पुष्प एवं पुष्पांगों की बहु रूपीयता, एकरूपीयता से विकसित है।
 
29. पुष्प एवं पुष्पांगों की बहु रूपीयता, एकरूपीयता से विकसित है।
कई एन्जियोस्पर्म्स कुलों में प्रगत एवं आद्य लक्षण दोनों ही पाये जाते है। लेबियेटी कुल में पुष्य का जायांगधर लक्षण आद्य है जबकि अन्य सभी लक्षण प्रगत माने जाते है । इसके पुष्पों में पृथक परिदल (perianth) एक आद्य लक्षण है। एक ही कुल में ऐसे आद्य एवं प्रगत लक्षणों की उपस्थिति उनकी स्थिति के बारे में कठिनाई प्रदर्शित करती है।
 
कई एन्जियोस्पर्म्स कुलों में प्रगत एवं आद्य लक्षण दोनों ही पाये जाते है। लेबियेटी कुल में पुष्य का जायांगधर लक्षण आद्य है जबकि अन्य सभी लक्षण प्रगत माने जाते है ।है। इसके पुष्पों में पृथक परिदल (perianth) एक आद्य लक्षण है। एक ही कुल में ऐसे आद्य एवं प्रगत लक्षणों की उपस्थिति उनकी स्थिति के बारे में कठिनाई प्रदर्शित करती है।
 
==वर्गीकरण की इकाइयाँ ==
पौधों की विस्तृत वर्गीकृत स्थिति का ज्ञान जिन इकाइयों द्वारा होता है , उन्हें वर्गीकरण की इकाई कहते है जैसे -
 
1. जगत (Kingdom)
 
2. प्रभाग (Division)
 
3. उप प्रभाग (Sub-division)
 
4. संवर्ग (Class)
 
5. उपसंवर्ग (Sub-Class)
 
6. गण (Order)
 
7. उप गण (Sub-order)
 
8. कु ल कुल (Family)
 
9. उप कु ल उपकुल (Sub-Family)
 
10. ट्राइब (Tribe)
 
11. सब-ट्राइब (Sub-tribe)
 
12. वंश (Genus)
 
13. उप-वंश (Sub-genus)
 
14. जाति (species) - (sps.)
 
15. उप-जाति (Sub-species) - (ssp.)
 
16. किस्म (Variety) - (var.)
 
17. उप किस्म (subvariety) - (subvar.)
 
18. फोर्मा (Forma) - (f.)
 
19. स्लोन (Clone) - (cl.)
 
विभिन्न वर्गिकीय वर्ग (Taxonomic categories) के कुछ प्रमाͨणक अनुलग्न (Suffix) नीचे दिये गये है :
 
वर्ग (Class) -- अनुलग्न (Suffix)
 
संवर्ग (Class) -- eae
 
गण (Order) -- ales
Line 176 ⟶ 177:
उप-गण (Sub-Order) -- ineae
 
कु लकुल (Family) -- aceae
 
उप-कु लकुल (Sub-family) -- oideae
 
ट्राइब (Tribe) -- eae
Line 185 ⟶ 186:
 
 
वैसे इन प्रमाͨणक अनुलग्नों के अपवाद भी है जिन्हें मान्यता प्राप्त है चूंकि ऐसे नाम काफी लंबी अवͬध तक प्रयुस्त किये जाते रहे तथा नामकरण नियमों से पहले काफी लोकप्रिय थे। उदाहरण के लिये सभी गणों (orders) का अनुलग्न-ales है परन्तु कुछ गण जैसे (glumiflorae व tubiflorae में यह- ae है ; इसी प्रकार सभी कुलों का अनुलग्न- aceae है परन्तु कुछ कुल जैसे Palmae, Cruciferae, Leguminosae, Umbelliferae, Labiatae आदि में यह नहीं है , फिर भी नियमावली में इन नामों में छूट की व्यवस्था है । है। सभी वर्ग (Taxon) के नाम (कुल (Family) व इसकी नीचे की श्रेणी) को लेटिन भाषा में लिखना अनिवार्य है।
 
सामान्यत: सभी वर्गकों की आधारभू त इकाई वंश (Genus) होती है तथा इसके अन्तर्गत आने वाली सभी कोटियों (Rank) को लिखते समय निम्न दो मुख्य सिद्धान्तों का पालन करना अनिवार्य है-
 
1. वंश, जाति तथा कोटियाँ हमेशा लेटिन भाषा में लिखी हों।
 
2. लेटिन भाषा में लिखे शब्दों को इटेलिक अक्षरों (Italic fonts) में दर्शाना आवश्यक है।
 
हाथ से लिखने पर या टाइप करते समय अधोरे खांकित (underline) किया जाना चाहिए।
 
 
Line 318 ⟶ 319:
* (2) एक बीजपत्री (monocotyledon)
 
पहले के अंतर्गत आनेवाले पौधों में बीज के अंदर दो दाल रहती हैं और दूसरे में बीज के अंदर एक ही दाल होती है। द्विबीजपत्री के उदाहरण, चना, मटर, आम, सरसों इत्यादि हैं और एकबीजपत्री में गेहूँ, जौ, बाँस, ताड़, खजूर, प्याज हैं। बीजपत्र की संख्या के अतिरिक्त और भी कई तरह से ये दोनों भिन्न हैं जैसे जड़ और तने के अंदर तथा बाहर की बनावट, पत्ती और पुष्प की रचना, सभी भिन्न हैं। द्विबीजपत्री की लगभग 2,00,000 जातियों को 250 से अधिक कुलों में रखा जाता है ।है।
 
आवृतबीजीय पादप में अलग अलग प्रकार के कार्य के लिये विभिन्न अंग हैं, जैसे जल तथा लवण सोखने के लिये पृथ्वी के नीचे जड़ें होती हैं। ये पौधों को ठीक से स्थिर रखने के लिये मिट्टी को जकड़े रहती हैं। हवा में सीधा खड़ा रहने के लिये तना मजबूत और शाखासहित रहता है। यह आहार बनाने के लिये पत्तियों को जन्म देता है और जनन हेतु पुष्प बनाता है। पुष्प में पराग तथा बीजाणु बनते हैं।