"बैठक": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 3:
 
==परिचय==
[[चित्र:ELW2-Besprechungsraum modified.jpg|right|thumb|300px|एक बैठक]]
एक कार्यपालक का आधिकतर समय बैठकों में शमिल होने तथा बैठकों की व्यवस्था करने में निकल जाता है। व्यवसाय तथा अन्य संगठनों में बैठकें एक सामान्य प्रक्रिया है। कर्मचरियों के विचारों और सुझावों को प्राप्त करने तथा समूहों के [[प्रबंधन]] के लिए बैठकें महत्वपूर्ण माध्यम के रुप मेंंमें कार्य करती हैं। यदि बैठकों की व्यवस्था समय पर तथा कुशलतापूर्वक नहीं की जाती हैं, तथा इसमें लिए गए निर्णयों पर गुणवत्ता की दृष्टि से कार्यान्वयन नहीं किए जाते हैं तो इससे कार्यकुशलता में तीव्रता से गिरावट होती है। इसलिए, यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि बैठकों की योजना, नियोजन तथा उसमें भाग लेने की प्रक्रियाओं को अच्छी तरह से समझा जाए। एक उच्च स्तरीय कार्यपालक जिसे बैठक की अध्यक्षता करनी होती है के वैयक्तिक सहायक/निजी सहायक से सक्रीयसक्रिय संलिप्तता की उम्मीद की जाती है।
 
पिछले पाठ में आपने मिलने के समय, मिलने के समय का कार्यक्रम बनाने, डायरी के रखरखाव, मिलने के समय का कार्यक्रम बनाने के लिए वैयक्तिक सहायक/निजी सचिव के दयित्वों तथा अनुवर्ती कार्रवाई हेतु अनुस्मारक आदि विषयों का ज्ञान प्राप्त किया। इस पाठ में आप बैठकाें, बैठकों के प्रकारों, बैठकें आयोजित करने के नियमों, बैठकों के आयोजन में वैयक्तिक सहायक/निजी सचिव की भूमिका, वेब के माध्यम से बैठकों का आयोजन तथा बैठकों में प्रयोग होने वाले आतिरिक्त शब्दों का अध्ययन करेंगे।
 
==बैठक का अर्थ==
"https://hi.wikipedia.org/wiki/बैठक" से प्राप्त