"त्रिफला": अवतरणों में अंतर

टैग: coi-spam
पंक्ति 40:
#त्रिफला, शहद और घृतकुमारी तीनो को मिला कर जो रसायन बनता है वह सप्त धातु पोषक होता है। त्रिफला रसायन कल्प त्रिदोषनाशक, इंद्रिय बलवर्धक विशेषकर नेत्रों के लिए हितकर, वृद्धावस्था को रोकने वाला व मेधाशक्ति बढ़ाने वाला है। दृष्टि दोष, रतौंधी (रात को दिखाई न देना), मोतियाबिंद, काँचबिंदु आदि नेत्ररोगों से रक्षा होती है और बाल काले, घने व मजबूत हो जाते हैं।
#डेढ़ माह तक इस रसायन का सेवन करने से स्मृति, बुद्धि, बल व वीर्य में वृद्धि होती है।
# जिन लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है और इसके कारण वह बार-बार बीमार पड़ते है। उन लोगों को त्रिफला का सेवन करना चाहिए| इससे प्रतिरोधक क्षमता बढती है| <ref>[http://www.onlymyhealth.com/health-slideshow/health-benefits-of-triphala-in-hindi-1394186601-2.html औषधीय गुणों से भरपूर है स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक त्रिफला (onlymyhealth.com) ]</ref>
 
== त्रिफला से कायाकल्प ==