→‎स्वागत!: नया अनुभाग
पंक्ति 2:
 
-- [[सदस्य:नया सदस्य सन्देश|नया सदस्य सन्देश]] ([[सदस्य वार्ता:नया सदस्य सन्देश|वार्ता]]) 16:25, 31 दिसम्बर 2013 (UTC)
 
== स्वागत! ==
 
नमस्कार Wikiuser13 जी।
 
आपका विकिपीडिया पर स्वागत है।
 
आपने हाल ही में [[:श्रेणी:लेख जिन्हें November 2008 से सफ़ाई की आवश्यकता है]] श्रेणी पृष्ठ को पुनर्प्रेषित करने का प्रयत्न किया था। मैं आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि तकनीकी कारणों की वजह से श्रेणी पृष्ठ सामान्य पृष्ठों की तरह पुनर्प्रेषित नहीं किये जा सकते। उन्हें यदि सामान्य तरीके से पुनर्प्रेषित कर भी दिया जाए तो भी उनमें जो पृष्ठ श्रेणीबद्ध हैं वे उसी श्रेणी में रहेंगे, नयी श्रेणी में नहीं जायेंगे। इसके अतिरिक्त आपने एक रखरखाव श्रेणी पुनर्प्रेषित की थी। रखरखाव श्रेणियाँ सामान्यतः साँचों के प्रयोग के कारण जुड़ती हैं और उन्हें बदलने के लिए लेखों में उपयुक्त साँचा खोज कर उसमें तिथि में प्रयुक्त अंक बदलने पड़ेंगे। परन्तु चूँकि साँचे में पार्सर फंक्शनों का प्रयोग भी हो सकता है इसलिए ये परिवर्तन करने के बाद भी गारंटी नहीं है कि लेख नागरी अंकों वाली श्रेणी में श्रेणीबद्ध होंगे।
 
इसके अतिरिक्त किसी श्रेणी को यदि छुपाना हो तो आप जादुई शब्द की जगह {{tl|छुपी श्रेणी}} साँचे का प्रयोग कर सकते हैं। इससे वह श्रेणी छुप भी जायेगी और उसपर एक सूचना साँचे भी जुड़ जाएगा जिससे यह पता चले कि वह छुपी हुई है।
 
अंत में, मैं आपको इस बात से अवगत कराना चाहूँगा कि विकिपीडिया पर अंकों के सम्बन्ध में कोई भी सर्वसम्मति नहीं है कि नागरी अंकों का प्रयोग किया जाना चाहिए या अरबी अंकों का। अब तक का निष्कर्ष यही है कि सदस्य अपने विचारों अनुसार अंकों का प्रयोग करें। अतः जिस पृष्ठ में जैसे अंकों का प्रयोग हो सामान्यतः उसमें वैसे ही अंक रहने देने चाहियें।--[[सदस्य:Siddhartha Ghai|सिद्धार्थ घई]] ([[सदस्य वार्ता:Siddhartha Ghai|वार्ता]]) 08:25, 16 मार्च 2014 (UTC)